Move to Jagran APP

या हुसैन के नारों से गूंज उठी फिजा

यौमे आशूरा पर कस्बों में निकाले ताजियों के जुलूस

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 11:07 PM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 11:07 PM (IST)
या हुसैन के नारों से गूंज उठी फिजा

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम गमगीन माहौल में ताजिये का जुलूस निकाला गया। लोगों के बीच ढोल-ताशों का मुकाबला हुआ। देर सायंकाल ताजियों को कर्बला में दफनाया गया। यौमे आशूरा पर मंगलवार सवेरे से ही मुहल्ला साहूकारा, भटटी टोला, शीरी मियां, कुम्हारान, बंजारान, टांडा जदीद, टांडा हुरमतनगर समेत गांव कस्बा राजपुर, हिरन खेड़ा, खौंदलपुर, रामनगर, शिवनगर, अम्बरपुर, कचनाल, नगरिया कलां, भैंसिया ज्वालापुर आदि स्थानों के ताजियों को जुलूस के रूप में मुख्य चौराहा स्थित सब्जी मंडी मैदान एवं मुख्य चौराहा के पास लाया गया। दूसरी ओर सायंकाल चार बजे मुख्य चौराहा एवं सब्जी मंडी के आसपास जगह लोगों से खचाखच भर गई। इस मौके पर लोगों ने जगह-जगह सबील किया और न्याज दिलाई। देर सायं ताजियों को कर्बला मैदान में दफनाया गया। उपजिलाधिकारी दुर्गा शंकर गुप्ता, सीओ जयराम, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट पुलिस जवानों के साथ मौके पर मौजूद रहे। थाना भोट में गांव मनकरा, नरखेड़ा, सनकरा, महेशपुरा, पीपलगांव, मिलक बिचौला आदि गांवों के ताजिये एकत्र हुए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। थाना खजुरिया में गांव खजुरिया, उधमपुर, करसौला, जौरासी, कनकपुर आदि गांवों में ताजिये ग्राम करसौला स्थित कुल्ली नदी मैदान पर जमा हुए। पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

loksabha election banner

केमरी : क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ताजिये मिलक-बिलासपुर मार्ग पर थाने के सामने मार्ग पर रखे गए। गांव सिमरिया, रहसैना, स्वार खुर्द, बिढ़पुरा, बिढ़ऊ, हुरमतनगर, मनौना, कमुआ नगला, मेघा नगला, खानपुर, उदयपुर, हींगा नगला, डंडिया आदि गांवों के ताजिये पहुंचे। उधर मेघानगला का ताजिया पेड़ से टकराने से कुछ हिस्सा शहीद हो गया। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने ताजिये की मरम्मत की और थाने के सामने लाकर रखा गया। सीओ अशोक कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

मिलक : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में यौमे आशूरा पर ताजियों का जुलूस निकाला गया। मंगलवार शाम चार बजे के बाद मुहल्ला नसीराबाद, रौरा खुर्द, रौरा कलां, पक्की सराय, बशीर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के भैंसोड़ी शरीफ, धर्मपुरा, निस्बी, खमरिया, लोहा, सिर्रा, धनेली पूर्वी, खाता नगरिया, रेवड़ी कलां, धनेली उत्तरी, क्योरार, इस्लामनगर, जालिफ नगला, नवदिया आदि गांवों के ताजिये जुलूस के साथ हाईवे पर आना शुरू हुए।हजरत इमाम हुसैन की याद में मर्सिये पढ़े गए। इस दौरान सामाजिक संस्थाओं ने कैंप लगाकर सबील तकसीम बांटा। एसडीएम ज्योति गौतम, कोतवाल बृजेश यादव के साथ पुलिस फोर्स तैनात रही। सभासद इकरार हुसैन, लाला हनीफ कुरैशी, हाजी सईदुल रहमान, मुस्तकीम, सलीम, बहादुर, सईद अंसारी, अनवार हुसैन, असगर अली आदि मौजूद रहे।

मसवासी : यौमे आशूरा पर शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन की याद में रोजे रखे, सबील किया और उनके नाम की न्याज दिलाई। चाऊपुरा मुहल्ले का जुलूस नगर के मुख्य बाजार से होकर स्वार-काशीपुर मार्ग पहुंचा, लेकिन जैसे ही जुलूस बैंक ऑफ बड़ौदा से कुछ ही दूर आगे पहुंचा कि अचानक बीच रास्ते में ही ताजिया शहीद हो गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वार कोतवाल सतेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अमित कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि ताजिया मजबूती से न बंधा होने के कारण रास्ते में शहीद हो गया। बाद में ताजिए को ठीक तरीके से बांधने के बाद लोग जुलूस की शक्ल में मानपुर उत्तरी के कर्बला मैदान पहुंचे।

स्वार : नगर समेत खेमपुर, रसूलपुर, समोदिया, नरपतनगर, दूंदावाला, बूढ़ी दढि़याल, मीरापुर मीरगंज, पुस्बाड़ा, बिजारखाता, नानकार रानी समेत मिलक खानम के अकीदतमंदों ने विशालकाय ताजिये बनाए। ताजियों के जुलूस में शामिल लोग या हुसैन, या हुसैन के नारे लगाते हुए साप्ताहिक बाजार में पहुंचे। यहां मेले का आयोजन किया गया था। बच्चों ने मेले में झूले, खिलौने, पकौड़ी, मिष्ठान आदि का आनन्द लिया। एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, सीओ विद्या किशोर शर्मा, कोतवाल सतेंद्र कुमार समेत पुलिस बल तैनात रहा।

खौद : काशीपुर आंगा में यौमे आशूरा पर ताजियों का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। हजरत इमाम हुसैन की याद में सबील लगाई गईं। विशेष इबादत कर न्याज दिलाई गई। इस मौके पर गद्दीनशीन राशिद, अब्दुल हसन, दिलशाद हुसैन, तनवीर हसन, फारुख हसन, शहजाद हसन आदि मौजूद रहे। वहीं ताजिये के जुलूस में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बब्लू ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने इस्लाम व इंसानियत के लिए शहादत दी। यौमे आशूरा हमें इंसानियत की सीख देता है। इस अवसर पर वासिक अली, मेहरबान अली, नफीस प्रधान, नूर हसन, मुश्ताक अली, इदरीस अहमद आदि मौजूद रहे।

सैफनी : ताजियों का जुलूस मुहल्ला बड़ी मस्जिद इमामबाड़ा से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मुहल्लों में घूमता हुआ अकबरपुर रोड स्थित कर्बला पहुंचा। जुलूस में कस्बे के प्रधानपति कलीम खां, हाजी सईद अख्तर अंसारी, हारून पहलवान, भूरा, नासिर पहलवान, डॉ. कदीर अहमद, शाने आलम आदि मौजूद रहे। महिलाओं और बच्चों ने खरीदारी की और झूलों का आनंद लिया। कार्यवाहक चौकी प्रभारी मुनिराज फोर्स के साथ मौजूद रहे।

दढि़याल : क्षेत्र के सीटला, घोसीपुरा, पर्वतपुर, लोदीपुर, कुंडेसरा, रामपुर धम्मन, अकबराबाद, सूरजपुर, मुंडिया रसूलपुर, नगलिया, चक खरदिया, भावपुरा समेत गांवों से ताजिये कर्बला ले जाए गए। सूरजपुर, दढि़याल, मुंडिया, रसूलपुर, चक कर्बला पर मेला भी लगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.