Move to Jagran APP

अब नहीं होगा धुआं, आराम से बनाएंगी खाना

रामपुर : भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला दिवस के रूप में

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Apr 2018 11:19 PM (IST)Updated: Fri, 20 Apr 2018 11:19 PM (IST)
अब नहीं होगा धुआं, आराम से बनाएंगी खाना
अब नहीं होगा धुआं, आराम से बनाएंगी खाना

रामपुर : भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया। इसके तहत जनपद की 36 ग्राम पंचायतों में उज्ज्वला पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें बीपीएल, एपीएल एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति की गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए।

loksabha election banner

महिलाओं को वितरित किए गए गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचे। इस अभियान का जिला समन्वयक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रमुख प्रेमपाल ¨सह सैनी तथा महिलाओं से संपर्क करने के लिए मिलक की पूर्व पालिकाध्यक्ष दीक्षा गंगवार को जिला संयोजिका बनाया गया। भारत सरकार के प्राकृतिक गैस एवं पैट्रोलियम मंत्रालय की ओर से डीएनओ राजनीश को तथा नए लाभार्थियों को गैस का सही से उपयोग करने की जानकारी देने के लिए भारत सरकार द्वारा चयनित एनजीओ ग्लोबल ग्रीन एवं एजेंसी स्वामियों द्वारा कर्मचारियों को लगाया गया। इसी क्रम में पार्टी द्वारा अपने ग्रामवार संगठन के कार्यकर्तओं में जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र गंगवार, समस्त जनप्रतिनिधि, सांसद पुत्र सौरभ पाल ¨सह, विधायक राजबाला, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, ब्लाक प्रमुख इत्यादि को लगाया गया, जिससे योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंच सके।

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला दिवस पर चला अभियान उज्ज्वला पंचायत के तहत पंजाबनगर, बिलासपुर, टांडा, केमरी, चमरौआ, शाहबाद, मिलक, रठौंडा, सैदनगर, स्वार के मंडल/ब्लाक क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें महतोष में मुख्य अतिथि कुलवंत औलख ने कनेक्शन वितरित किए। इसी प्रकार पीपली नायक में लक्ष्मी सैनी, केमरी में देवकरण गंगवार, चमरौआ में मोहन कुमार लोधी, सैफनी में सुरेश गंगवार, पहाड़ी गांव में मोहन कुमार लोधी, ग्राम कोयला में सौरभपाल ¨सह, दढि़याल में शांति लाल चौहान, रामनगरिया में संतोष खैरा, अजीतपुर में अवधेश शर्मा, मानपुर ओझा में बूटा ¨सह, र¨वद्र ¨सह सिकदर, ग्राम धनोरा में दिलीप अरोरा, उदयपुर जागीर में रोहताश मौर्या, पुस्वाड़ा में निशान ¨सह, लाम्बाखेड़ा में दीप गोयल, तालबपुर में मोहन लाल सैनी, नरपतनगर में हरिओम मौर्य, पटटी कला में रघुवीर मौर्य, करैथी में सुरेश चंद्र गंगवार, क्रमचा में दीक्षा गंगवार, रतुअनगला में राजकुमार चौहान, बथुआखेड़ा में प्रेमपाल ¨सह सैनी, पटरिया में दीक्षा गंगवार, आंगा में सौरभपाल ¨सह, शिकारपुर में सत्यपाल दिवाकर, भूबरा मुस्तेहकम में महेश मौर्य, शिवनगर लोहारी में सौरभ गुप्ता, जामिन गंज में लक्ष्मीकांत सैनी, चन्दपुरा सीकमपुर में करन ¨सह सैनी, खाता ¨चतामन धमौरा में भागीरथ गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, ज्वाला प्रसद गंगवार, मधुकर में विधायक राजबाला, केपी ¨सह, विवेक पाण्डेय, पंजाबनगर में सुभाष भटनागर, हंसराज पप्पू, भैसोड़ी में ऋषि पाण्डेय, किशनपुर अटरिया में पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, आकाश सक्सेना, घाटमपुर में जुगेश अरोरा उर्फ कुक्कू, बड़ा गांव में नरेन्द्र गंगवार ने पात्रों को गैस कनेक्शन वितरित किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.