संवाद सहयोगी, रामपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा से नहीं बल्कि भारत से माफी मांगनी होगी। सरकार से नहीं संसद से मांगनी है। उन्होंने यह बात शंकरपुर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं को सामंती गुरूर, सनकी सुरूर से बाहर निकलकर देश के मूड और माहौल को समझना चाहिए, संसद, संविधान, लोकतंत्र के अपमान पर शर्मिंदगी व्यक्त करनी चाहिए।

नकवी ने कहा कि 2024 चुनाव से पहले विपक्ष का चौधरी बनने की चुलबुलाहट में संसद, संविधान, लोकतंत्र पर हमले की मूर्खतापूर्ण साजिश की सामंती सनक किसी भी लोकतंत्र में अस्वीकार हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन्हीं बेवकूफियों ने नान परफार्मिंग पार्टी को नान प्रोडक्टिव पप्पू बना दिया है, जिसका अंदर कोई भाव नहीं बाहर कोई मोल नहीं।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस बात को कांग्रेस के लोग भी महसूस कर रहे हैं, इसी लिए कांग्रेस में इंट्री से ज्यादा एक्जिट गेट पर लाइन बढ़ती जा रही है। कहा कि भारत की धमक, मोदी जी की धाक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन में ऐसे लोग खुद धूलधूसरित होते जा रहें हैं, जो अभी भी सियासत को सामंती विरासत का जन्म सिद्ध अधिकार मान बैठे थे। संसद की संवैधानिक मर्यादाओं, संसदीय मूल्यों को सामंती अकड़, अहंकार और अराजकता से हाईजैक नहीं किया जा सकता।

Edited By: Mohammed Ammar