Move to Jagran APP

कस्बों में भी योग के प्रति जागरूक रहे लोग

रामपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कस्बों में भी कार्यक्रम हुए। बीएसए कार्यालय में यो

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 10:11 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 10:11 PM (IST)
कस्बों में भी योग के प्रति जागरूक रहे लोग
कस्बों में भी योग के प्रति जागरूक रहे लोग

रामपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कस्बों में भी कार्यक्रम हुए। बीएसए कार्यालय में योग किया गया। मास्टर ट्रेनर संतोष प्रसाद ने दर्जनभर से ज्यादा आसन कराए। उनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया। बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने कहा कि योग से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं।गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तमाम शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे, जहां पर मास्टर ट्रेनर संतोष प्रसाद ने सूर्य आसन, पद्मासन, सिद्धासन, बज्रासन, कपाल भाती हलासन, वृक्षासन, त्रिकोण आसन, प्राणायाम आसन भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, नटराज आसन, वज्रासन, अ‌र्द्ध उष्ट्रासन गोमुखासन, ¨सहासन

loksabha election banner

धनुरासन, उत्तानपाद आसन, चक्रासन, शलभासन, मकरासन, सेतुबंधासन, शवासन मत्स्यासन एवं भ्रामरी आसन कराए गए। इस दौरान जिला उन्होंने कहा कि हमें नियमित रूप से योगा करना चाहिए। योगा करने से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र ¨सह, शाहबाद के बीइओ विनोद कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सलीम मियां, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाक्टर राजवीर ¨सह, डॉक्टर सरफराज अहमद, अजहर अहमद, दीपक पुंडीर, चरन ¨सह, राम बहादुर ¨सह, इन्द्रेश कुमार, मोहम्मद तनवीर मौजूद रहे।

मिलक : नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में पंतजलि योग समिति की तहसील प्रभारी कमलेश गंगवार ने योग कराया। कमलेश गंगवार ने उत्कट आसन, कपाल भाती, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका आसन, शीतासन, शवासन आदि योग क्रियाएं कराईं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र गंगवार, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन देवकरन गंगवार, नरेंद्र गंगवार, राजीव सक्सेना कड़क, विमला माहेश्वरी, रामबहादुर गंगवार, स्वेता, कोमल गंगवार, दिगपाल गंगवार, शेर ¨सह पाल, जरीना, सुनीता गंगवार, कालेज प्रबंधक योगेश कुमार बंसल, प्रधान धर्मपाल ¨सह मौजूद रहे। बिलासपुर मार्ग स्थित डॉ. रामबहादुर ¨सह डिग्री कालेज में योगाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने योग कराया। प्रबंधक इंजीनियर अनिल गंगवार, प्रचार्य मनोज कुमार, विपिन सक्सेना, देवेंद्र ¨सह, शुभम गुप्ता, मनोज गुप्ता, विनय ¨सह, खूबकरन, संदीप कुमार शामिल हुए। हैरिटेज चिल्ड्रन अकादमी में प्रधानाचार्या रीना दुबे ने योग कराया। प्रबंधक मनोज कुमार पांडे, यशपाल ¨सह, प्रंशात पांडे, महेंद्र कुमार मौजूद रहे। एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता के साथ तहसीलदार अशोक कुमार ¨सह व तहसील कर्मचारियों ने योग किया। धनेली उत्तरी स्थित अपने पैतृक आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार ने अपने समर्थकों के साथ योग किया।

स्वार : स्वार रामपुर मार्ग स्थित गांव छापर्रा सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में राष्ट्रीय स्वयं संघ ने योग शिविर लगा योगाभ्यास आसन करवाया, जिसमें दो मंडलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्यवक्ता सहजिला कार्यवाह प्रेम ¨सह ने योग को राष्ट्र निर्माण के लिए महत्व पूर्ण बताया। दूसरी तरफ युवा मंडल नरपतनगर के प्राथमिक विद्यालय में योग शिविर लगया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मोहम्मद जिया, सवा, गुलफ्शा, जोया, सवीना मौजूद रहे।

बिलासपुर : मुहल्ला पुरानी रामलीला मैदान परिसर में पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत समिति के तत्वाधान में विश्व योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में योग शिक्षित सुखदर्शन ¨सघल ने योग आसनों का प्रशिक्षण दिया। उपजिलाधिकारी दुगर शंकर गुप्ता, सीओ सलोनी अग्रवाल, राजेश सैनी आदि मौजूद रहे।

दढि़याल : गांव पीपली नायक में स्थित राजकीय यूनानी चिकित्सालय परिसर में चिकित्सा अधिकारी डा. शबा नकी के नेतृत्व में योग का अभ्यास किया गया। पूर्व प्रधान जसवंत ¨सह, डॉ. व्रजेश ¨सह, महेंद्र ¨सह मौजूद रहे। उधर त्रिवेणी चीनी मिल मिलक नारायणपुर यूनिट में भी योगभ्यास किया गया। मुख्य महाप्रबंधक भूपेंद्र ¨सह सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र ¨सह संधु, वित्त अधिकारी सुधीर कालरा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.