Move to Jagran APP

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

बिलासपुर (रामपुर) किसानों ने बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली निकालकर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 11:21 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 11:21 PM (IST)
किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

बिलासपुर (रामपुर) : किसानों ने बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली निकालकर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। आरोप लगाया कि सरकार कारपोरेट घरानों को बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचा रही है। लेकिन, देश के किसानों की उन्हें बिल्कुल भी चिता नही है।

loksabha election banner

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों किसान नवीन मंडी में जमा हुए। यहां किसानों ने एक सभा का आयोजन किया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क ने कहा कि भाजपा सरकार ने कुछ औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून बनाए हैं जबकि प्रधानमंत्री जुमलेबाजी कह रहे हैं कि यह बिल किसानों के हित में है। कहा कि सरकार ने देश वासियों के भरोसे को तोड़ा है। डॉ. गुरु शरणजीत सिंह ने कहा कि आज देश का मजदूर और किसान गरीबी व भुखमरी का दंश झेल रहा है लेकिन, सरकार उनकी समस्याओं को दूर करने के बजाय उल्टा उन पर ही नए-नए कानून थोप रही है। अमरजीत सिंह ने कहा कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नही लेती है, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा किसानों को कोई जुमला नहीं बल्कि ठोस सबूत चाहिए। नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब किसान भाजपा सरकार को प्रदेश और देश दोनों से उखाड़ फेंकेगे। इस मौके पर प्रतिपाल सिंह, बलजीत सिंह बिट्टू, दिलबाग सिंह, जस्सा सिंह, जसपाल सिंह, पारजीत सिंह, परमजीत सिंह भिडर, जितेन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, जसपाल सिंह, नक्शे अली, हरप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, अमरजीत सिंह भिडर, हाजी अताउर्ररहमान, गुरवचन सिंह, सुनील गुप्ता, रमेश चंद्र गंगवार, विनोद जैन आदि मौजूद रहे। ट्रैक्टर रैली को देख प्रशासन के छूटे पसीने

पंचायत के बाद नवीन मंडी स्थल से लेकर पांच किलोमीटर तक ट्रैक्टर रैली निकाली गई। गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का रिहर्सल किया। रैली देखकर प्रशासन के पसीने छूट गए। ट्रैक्टरों पर सवार किसान मोदी सरकार मुर्दाबाद, भाजपा सरकार हाय-हाय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान रैली में शामिल किसानों ने हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। रैली के चलते यातायात बाधित हुआ। अधिकारियों ने रूट डाइवर्ट कर जाम लगने नहीं दिया। इस दौरान पुलिस मंडी से लेकर नगर तक तैनात रही। इस मौके पर सीओ सतीश कुमार, तहसीलदार रणविजय सिंह, नायब तहसीलदार शरद सिंह, कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष खजुरिया पवन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ब्रहमपाल गिरी, राजीव गंगवार आदि मौजूद रहे। रिलायंस पेट्रोल पंप घेरकर की नारेबाजी

बिलासपुर : मंडी से रैली लेकर निकले एकाएक किसान नैनीताल हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर आकर रुक गई। यहां किसान पंप के सामने धरने पर बैठ गए। किसानों ने अंबानी-अडानी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और रिलायंस के उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। किसानों को नारेबाजी करते देख पंप कर्मियों के हाथपांव फूल गए। पंप कर्मियों ने आनन-फानन में खुद को एक केबिन में बंद कर लिया। किसानों को पंप पर नारेबाजी करते देख प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा किसानों को समझा-बुझाकर पंप से हटने का अनुरोध किया। इस दौरान यहां किसान आधे घंटे तक किसान डटे रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.