Move to Jagran APP

डेढ़ हजार दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण, खिल गए चेहरे

रामपुर महात्मा गांधी स्टेडियम में रविवार का दिन 1545 दिव्यांगों के लिए यादगार बन गया। भाजपा सरकार की ओर से इन दिव्यांगों को निश्शुल्क सहायक उपकरण बांटे गए जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 10:58 PM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 10:58 PM (IST)
डेढ़ हजार दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण, खिल गए चेहरे
डेढ़ हजार दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण, खिल गए चेहरे

रामपुर : महात्मा गांधी स्टेडियम में रविवार का दिन 1545 दिव्यांगों के लिए यादगार बन गया। भाजपा सरकार की ओर से इन दिव्यांगों को निश्शुल्क सहायक उपकरण बांटे गए, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

loksabha election banner

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कुछ दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे। बाद में अन्य अधिकारियों द्वारा सभी को उपकरण दिए गए। दिव्यांगों के अलावा 3079 वृद्ध लाभार्थियों को भी सहायक उपकरण दिए गए। हालांकि तेज बरसात ने कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। कार्यक्रम में आए लोगों ने सिर पर कुर्सी रखकर बारिश से बचाव किया तो कुछ बारिश से बचने को भागने लगे। लेकिन दिव्यांगों को प्रशासन ने बसों में सवार कराया।

कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप एवं वयोश्री योजना के अन्तर्गत किया गया, जिसका शुभारंभ नकवी के अलावा सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ए नारायण स्वामी, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप जलाकर किया।

श्री नकवी ने कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही है। उनकी दिव्यांगता के कारण समस्याओं को कम करने के लिए सरकार की यह योजना उन्हें सहायक उपकरण प्रदान करके समाज की मूल धारा से जोड़ने और सामान्य जीवन जीने के लिए सहायक साबित हो रही है। राज्यमंत्री ए नारायण स्वामी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम उठा रही है। एलम्को (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम) द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान करके उनकी दिव्यांगता और बढ़ती उम्र के साथ शारीरिक अक्षमताओं के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि कार्यक्रम में 1545 चिन्हित लाभार्थियों को लगभग एक करोड़ 51 लाख 93 हजार के 3079 सहायक उपकरण वितरित कराए गए। वितरित कराए गए सहायक उपकरणों में 975 ट्राईसाइकिल, 185 फोल्डिग व्हील चेयर, 10 सीपी चेयर, 463 बैसाखी, 140 वाकिग स्टीक, एक डेजी प्लेयर, 11 रोलेटर, एक एडीएल किट, एक सेल फोन, 196 बीटीई (कान की मशीन), 20 एमएसआइडी किट, 31 स्मार्ट केन, 05 स्मार्ट फोन, 105 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स, 14 टेट्रापोड 04 ट्राईपोड, 144 चश्मा, 109 कृत्रिम दांत, 46 व्हील चेयर कमोड के साथ, 03 चेयर स्टूल कमोड के साथ 55 सिलिकान फोम कुशन, 220 नी ब्रेस, 66 स्पाइनल सपोर्ट, 97 एलएस बेल्ट, 06 वाकिग स्टिकसीट के साथ, 26 सर्वाइकल कालर, 145 फुट केयर शामिल हैं।

कार्यक्रम सीडीओ गजल भारद्वाज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा, महाप्रबंधक एल्मको पीके दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा अभय गुप्ता, एडीएम प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व डा. वैभव शर्मा, डीआइओएस मुनेश कुमार, डीपीओ राजेश कुमार, सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.