Move to Jagran APP

डीआइजी ने हटाए शाहबाद कोतवाल, बदले थानेदार और चौकी प्रभारी

शाहबाद कोतवाली पर गिरी डीआइजी की गाज एसपी ने भी बदले थानेदार और चौकी प्रभारी

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Aug 2022 10:58 PM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2022 10:58 PM (IST)
डीआइजी ने हटाए शाहबाद कोतवाल, बदले थानेदार और चौकी प्रभारी

डीआइजी ने हटाए शाहबाद कोतवाल, बदले थानेदार और चौकी प्रभारी

loksabha election banner

जेएनएन, रामपुर। अपहृता की बरामदगी में लापरवाही पर डीआइजी शलभ माथुर ने शाहबाद कोतवाल विजेंद्र सिंह को हटा दिया है। उनके स्थान पर एसपी के पीआरओ अजय कुमार मिश्रा को शाहबाद कोतवाल बनाया है। इसके साथ ही डीआइजी ने अपहृता की बरामदगी के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह को जांच सौंपी है। अपहरण का यह मामला 13 जुलाई का है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र की एक नाबालिग का बदायूं जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत कबूलपुरा रमन्ना निवासी उजैब पुत्र मोहम्मद रफीक ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में शाहबाद कोतवाल द्वारा बरामदगी में लापरवाही की गई। इससे हिंदू संगठनों में नाराजगी थी। उन्होंने थाने का घेराव किया था। बरामदगी के संबंध में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिए थे। डीआइजी ने इसमें शाहबाद कोतवाल की लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की है। उधर, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने भी कई इंस्पेक्टर और दारोगा के तबादले किए हैं। गंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह को हटाकर अपराध शाखा भेज दिया। एसपी ने ही उन्हें कुछ समय पहले गंज थाने की कमान सौंपी थी। इसी तरह कुछ समय पहले ही पटवाई थाना प्रभारी बने सुरेंद्र सिंह पचौरी को वहां से हटाकर गंज थाने का प्रभारी बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात दारोगा हरेंद्र सिंह यादव को पटवाई थाना प्रभारी बनाया है। इसके अलावा टांडा थाने की कस्बा चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह को एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रेकिंग यूनिट) प्रभारी बनाया है। महिला थाना में तैनात अपराध निरीक्षक अमरेश चंद्र को सिविल लाइंस कोतवाली में इसी पद पर भेजा है। अजीमनगर से दारोगा विपिन कुमार को टांडा थाने की कसबा चौकी का प्रभारी बनाया है। दढ़ियाल चौकी प्रभारी सत्येंद्र मलिक को स्वार थाने भेजा गया है। शहर कोतवाली की चौकी चौक के प्रभारी हरिओम सिंह को दढ़ियाल चौकी का प्रभारी बनाया है। चमरौआ चौकी प्रभारी कमलेंद्र कुमार को बिलासपुर कसबा चौकी प्रभारी बनाया है। शहजादनगर से लईक अहमद को चमरौआ चौकी प्रभारी बनाया है। टांडा से दारोगा दिनेश कुमार को प्रभारी सम्मन सेल बनाया है। रवि स्वार और अतुल बने सीओ मिलक जासं, रामपुर : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने स्वार और मिलक में सीओ के रिक्त चल रहे पदों पर नियुक्ति कर दी है। सीओ लाइन का कार्य देख रहे रवि खोखर को स्वार सर्किल का सीओ बनाया है। इसके अलावा सीओ अतुल पांडेय को मिलक सर्किल की कमान सौंपी है। वह हाल ही में यहां आए हैं। इसके साथ ही ओमकार नाथ शर्मा को जिला मुख्यालय में अटैच किया है। उनको अब पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और आंकिक कार्यालय की जिम्मेदारी दी है। सीओ बिलासपुर अरुण कुमार सिंह को इस पद के साथ ही एलआइयू, मानीटरिंग सेल, डीसीआरबी के साथ ही महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा सीओ केमरी संगम कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, मानवाधिकार सेल, एफआइआर काउंटर का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। सीओ सिटी अनुज चौधरी को ट्रैफिक पुलिस, डायल 112 और कंट्रोल रूम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.