Move to Jagran APP

कस्बों में भी सपाइयों का प्रदर्शन

मिलक : मंहगाई के विरोध में सपाइयों ने कस्बों में भी प्रदर्शन किया। सपाइयों ने तहसील परिसर

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 11:17 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 11:17 PM (IST)
कस्बों में भी सपाइयों का प्रदर्शन
कस्बों में भी सपाइयों का प्रदर्शन

मिलक : मंहगाई के विरोध में सपाइयों ने कस्बों में भी प्रदर्शन किया। सपाइयों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम को दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। तय कार्यक्रम के तहत दोपहर एक बजे सपाई नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभासद इकरार हुसैन, शाकिर कुरैशी, मोहम्मद असलम, सईदुल रहमान, डा. अकील अहमद, फिरासत हुसैन, असलम खां, फैसल खां आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

बिलासपुर : सोमवार को सपा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में तहसील परिसर पहुंचे। कार्यकर्ताओं के शिष्ट मंडल ने राज्यपाल के नाम दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमरजीत ¨सह, पालिकाध्यक्ष मोहम्मद हसन खां, मोहम्मद आरिफ खां अरोमा, गुच्छन खां, आसिम अली उर्फ कक्कू खां, बृजपाल यादव, शिवकुमार गुप्ता, वेदप्रकाश गंगवार आदि मौजूद रहे। उधर, नगर में भारत बंद का असर दिखाई नहीं दिया। नगर में भारत बंद का असर पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ है।

टांडा : हाजी जमील के नेतृत्व में मंहगाई के विरोध में ज्ञापन दिया गया। किसानों के साथ धोखा तथा सौतेला व्यवहार हो रहा है, जिससे किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। ज्ञापन पर हाजी जमील, खुर्शीद एडवोकेट, महमूद नायक,अकबर अली, शिव प्रसाद, लियाकत नवाज, नाजिम खां, अबरार अहमद के हस्ताक्षर हैं।

शाहबाद : राष्ट्रीय आहवान पर कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए। केंद्र सरकार पुतला फूंकने की जानकारी पाते ही पुलिस ने कांग्रेसियों को चारों ओर से घेर लिया। जिसकी वजह से वे पुतला दहन नहीं कर पाए। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन त्रिर्वेदी ने केंद्र सरकार को कोसा। पुलिस ने फटा हुआ पुतला अपनी जीप में बंद कर दिया। बाद में कांग्रेसी इस मुद्दे पर नाराज हो गए और जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति नामित ज्ञापन तहसीलदार को सौंप समस्याओं के निस्तारण की मांग की। नगराध्यक्ष जफर खान, राशिद वली खान, हाजी शावेज खान, नुसरत बेग, कामरान खान, शप्पू अंसारी, यूथ विधानसभा छेत्र अध्यक्ष शहवाज कुरैशी, इल्यास खां, शाहजमान आर्यन, अपूर्व आदि मौजूद रहे।

सपा कार्यकर्ता नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां से वह पूर्व विधायक विजय ¨सह के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुचे। उन्होंने राज्यपाल नामित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मतलूब अहमद अंसारी, वसीम हासमी, वेद प्रकाश यादव, निधि यादव, रामोतार यादव, मुनेश यादव, मोहम्मद मियां, साबिर हुसैन, सुनील पाण्डे, बदन ¨सह यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

स्वार : सोमवार को महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के आहवान पर भारत बंद के लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ स्वार-बाजपुर मार्ग स्थित तहसील मुख्यालय के निकट मार्ग पर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। इस दौरान जिला सचिव शाहीन अंसारी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार हर मोर्च पर विफल होकर रह गई है।प्रदर्शन करने वालों में ताहिर हसन खां, दानिश अंसारी, शादाब खां, नवाब जान, मोहम्मद मोहसिन अंसारी, जाहिद, यामीन, फईम तुर्की आदि मौजूद रहे।

उधर सोमवार को सपा कार्यकर्ता सपा नगराध्यक्ष हामिद गोल्डन के बिलासपुर तिराहा स्थित प्रतिष्ठान पर एकत्र हुए। इस दौरान सपा नगराध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में आपातकाल जैसा माहौल पैदा किया जा रहा है।राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार संजय ¨सह को सौंप महंगाई एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाने की मांग की है।मोहम्मद जफरुद्दीन खां, शहजादे खां, शेख नदीम अहमद, हाजी रईस अहमद अंसारी, मोहम्मद अहमद मुल्ला, शफी पधान, शाकिर मियां, सलामत जान, मसरूफ अहमद, शफीक मियां, तनवीर खां, राशिद खां, मोहम्मद आजम, लईक अहमद, मुमताज मियां, मंसूर अहमद, मतलूब अंसारी, अमीर अहमद आदि मौजूद रहे।

मिलक में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

मिलक: सोमवार को सुबह 11 बजे क्षेत्र के खाता नगरिया गांव में कांग्रेस के कार्यकर्ता और सभासद मोहम्मद हसीब के आवास पर कांग्रेसी एकत्र हुए। पेट्रोल व डीजल के दामों की वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर महेंद्रपाल ¨सह, युनुस अंसारी, गुरूचरन ¨सह, विनोद माहेश्वरी, नाजिव खां, सईद, जाहिद नूर, शहीद उल्ला खां, अजीम रजा, मोहम्मद मंजूर, बज्जन खां, सलीम खां, पप्पू खां आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.