Move to Jagran APP

Azam Khan: सपा नेता आजम खान के समर्थन में आए गवाह की हालत बिगड़ी, अब 30 मई को होगी सुनवाई

सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 30 मई तय की है। गुरुवार को एक गवाह की तबीयत ब‍िगड़ने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। ज‍िसके बाद अदालत ने तारीख बढ़ा दी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraFri, 26 May 2023 08:06 AM (IST)
Azam Khan: सपा नेता आजम खान के समर्थन में आए गवाह की हालत बिगड़ी, अब 30 मई को होगी सुनवाई
Azam Khan: सपा नेता आजम खान के समर्थन में आए गवाह की हालत बिगड़ी

रामपुर, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में आजम खान पक्ष की ओर से सफाई साक्ष्य के लिए गवाह पेश किए जा रहे हैं। उनके दो गवाह कोर्ट आए थे। एक गवाह की तबीयत बिगड़ गई। इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए 30 मई नियत कर दी।

मुकदमे की सुनवाई के लिए आजम खान और अब्दुल्ला भी कोर्ट आए। दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि सपा नेता ने बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं। इसमें एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से बना है, जबकि दूसरा लखनऊ से बना है।

इस मुकदमे में सपा नेता के अलावा उनके बेटे और पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा भी नामजद हैं। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में सुनवाई चल रही है। अभियोजन की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब बचाव पक्ष की ओर से सफाई साक्ष्य के लिए गवाही चल रही है। बचाव पक्ष की ओर से सफाई साक्ष्य के लिए गुरुवार को गवाह पेश किया जाना था।

भाजपा विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह आजम खां के भांजे फरहान खां और बहन निकहत अफलाक की गवाही होनी थी। सुनवाई शुरू होने से पहले ही गवाह फरहान की तबीयत खराब हो गई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा गवाह के हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया गया। अदालत ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर अगली सुनवाई के लिए 30 मई निर्धारित कर दी है। उधर, अब्दुल्ला के दो पेन कार्ड मामले में भी गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत पांच जून को सुनवाई करेगी।