Move to Jagran APP

69 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म, अब न्यूरो सर्जन देंगे सेवाएं

1951 में स्थापित जिला अस्पताल में नहीं है न्यूरो विभाग मरीजों को लखनऊ तक लगानी पड़ रही थी दौड़

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 12:34 AM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 05:03 AM (IST)
69 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म, अब न्यूरो सर्जन देंगे सेवाएं

रायबरेली : एम्स में न्यूरो सर्जन की तैनाती हो गई है। अब मरीजों को लखनऊ तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही निजी चिकित्सकों की महंगी फीस और दवाओं के लिए जेब भी हल्की नहीं करनी पड़ेगी।

loksabha election banner

बता दें कि जनपद में जिला अस्पताल की स्थापना 1951 में हुई। तब से लेकर अब तक विभिन्न विभागों के कई पद सृजित हुए। बावजूद इसके, न्यूरो के बढ़ते मरीजों के ²ष्टिगत इसके विशेषज्ञ चिकित्सकों का पद सृजित नहीं किया गया। अब जब एम्स हॉस्पिटल संचालित होने जा रहा है तो खासकर स्थानीय लोगों को ये बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। ये कहा जा सकता है कि 69 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब न्यूरो के मरीजों को राहत मिलेगी। अभी ऑनलाइन इलाज की सुविधा दी जा रही है। टॉप थ्री में न्यूरो सर्जन

एम्स की दो दिनों की ऑनलाइन ओपीडी पर गौर करें तो सबसे ज्यादा कॉल या मैसेज जनरल मेडिसिन के चिकित्सक के पास आए। 57 मरीजों ने इनसे संपर्क किया। दूसरे नंबर पर त्वचा रोग विशेष हैं, जिनको 54 लोगों ने कॉल और मैसेज कर उपचार पूछा। तीसरे नंबर पर न्यूरो सर्जन हैं, जिनसे 41 मरीजों ने संपर्क किया। दो दिनों के भीतर 176 लोगों का ऑनलाइन इलाज किया गया। टेली ओपीडी के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

न्यूरो सर्जन 9532376502

मनो चिकित्सक 9451641637

यूरोलॉजी 9451234095

चर्मरोग 9532444964

जनरल मेडिसिन 9451207950

बाल रोग विशेषज्ञ 9451221429

हड्डी रोग 9532993908

ईएनटी 9532993808

स्त्री रोग 9532995408

जनरल सर्जरी 9532997608

दंत रोग 9532997408

आंख रोग 9532994808 वर्जन

न्यूरो सर्जन दो दिनों से ऑनलाइन ओपीडी कर रहे हैं। इनके साथ 11 और विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं।

समीर शुक्ल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम्स रा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.