Move to Jagran APP

1601 कोरोना योद्धाओं को लगा टीका, अमावां शीर्ष पर

शुक्रवार को हुआ 76 फीसदी टीकाकरण महिला कर्मियों की सहभागिता चार गुना ज्यादा

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 11:33 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 11:33 PM (IST)
1601 कोरोना योद्धाओं को लगा टीका, अमावां शीर्ष पर
1601 कोरोना योद्धाओं को लगा टीका, अमावां शीर्ष पर

रायबरेली : एम्स समेत 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को 1601 हेल्थ वर्करों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। अमावां में सर्वाधिक 89 फीसदी वैक्सीनेशन किया गया। इस बार भी महिला कर्मियों की सहभागिता पुरुषों की अपेक्षा चार गुना ज्यादा रही है। स्वास्थ्य विभाग संग पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार टीकाकरण केंद्रों का जायजा लेते रहे।

loksabha election banner

जगतपुर में स्टाफनर्स खुशबू पाल को सबसे पहला टीका लगाया। एम्स में प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ल, डीह सीएचसी में अधीक्षक डॉ. तारिक इकबाल ने टीकाकरण की शुरुआत कराई। डलमऊ में अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, हरचंदपुर डॉ. राजन बाबू, बेलाभेला फार्मासिस्ट आरएन प्रभाकर, महराजगंज अधीक्षक डॉ. राधाकृष्णन ने आरंभ किया। सुबह सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने सीएचसी महराजगंज का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की स्थिति जानी। सदर एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित और सीओ डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बेलाभेला और अमावां सीएचसी का निरीक्षण किया। सलोन में टीकाकरण कराने के लिए आई आशा बहुओं को बाहर ठंड में बैठा दिया गया। ये देख एसडीएम दिव्या ओझा ने स्वास्थ्य टीम को डांटा और सभी को वैक्सीनेशन के लिए बने वेटिग रूम में बैठाने का निर्देश दिया। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर अच्छे माहौल में टीकाकरण कराया गया। वैक्सीन को लेकर संशय खत्म हो गया है। हेल्थ वर्कर उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रशिक्षित टीम ही टीका लगा रही है और वैक्सीनेशन के बाद आब्जर्वेशन किया जा रहा है।

केंद्र लक्ष्य कुल टीकाकरण प्रतिशत अमावां 200 178 89

बछरावां 200 135 67.50

बेलाभेला 200 141 70.50

डलमऊ 200 157 78.50

डीह 200 148 74

दीनशाह गौरा 99 71 71.70

हरचंदपुर 205 158 77.10

जगतपुर 100 88 88

महराजगंज 200 150 75 सलोन 200 164 82 शिवगढ़ 200 155 77.50 एम्स 97 56 57.70

कुल 2101 1601 76.20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.