Move to Jagran APP

हाईवे किनारे छिपे डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा

रायबरेली शिवगढ़ पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से गैंग बनाकर डकैती करने वाले

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 11:25 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 06:07 AM (IST)
हाईवे किनारे छिपे डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा
हाईवे किनारे छिपे डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा

रायबरेली : शिवगढ़ पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से गैंग बनाकर डकैती करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। दो बदमाशों को असलहा व डकैती में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी गैंग के फरार तीन अन्य सदस्यों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।

loksabha election banner

एएसपी नित्यानंद राय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शिवगढ़ पुलिस को बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कुंभी गांव (रायबरेली-बाराबंकी बॉर्डर) के पास बांदा-बहराइच हाईवे पर ट्रक में डकैती करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। एसओ राकेश सिंह ने उनको पकड़ने के लिए सर्विलांस और स्वाट टीम से मदद मांगी। तीनों टीमों ने एक साथ बदमाशों की घेराबंदी की। जिसके बाद उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया। मगर, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किया। जिसके बाद अयोध्या जिले के मवई थाना अंतर्गत मीरमऊ निवासी अमर बहादुर निषाद पुत्र शीतला प्रसाद निषाद, अयोध्या के ही मऊ थाना अंतर्गत उमरामऊ निवासी आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी को पुलिस ने दबोच लिया गया। मुठभेड़ के दौरान खुशियाल निषाद निवासी बनियापुर मजरे कसारि थाना मवई, राजू निषाद निवासी अचकवापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर और एक अज्ञात फरार हो गया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने, डकैती के लिए एक जगह इकट्ठा होने, जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष शिवगढ़ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इसी वर्ष इस गैंग ने इसी हाईवे पर 19 जनवरी को एक ट्रक को पंचर करके उसके ड्राइवर और क्लीनर के साथ मारपीट की और उनसे 40 हजार रुपये लूट लिए थे। उसी वारदात के खुलासे को लेकर गहन छानबीन चल रही थी। तभी ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो लोहे के धारदार हथियार, दो टॉर्च और छह हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी। इस राजफाश में सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, लखनऊ से विशेष तौर पर बुलाए गए सर्विलांस एक्सपर्ट राम निवास शुक्ल, कौशल किशोर, रामाधार, दुर्गेश सिंह, पंकज यादव, जीतेंद्र सिंह आदि की अहम भूमिका रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.