Move to Jagran APP

शिक्षक दिवस पर सम्मान से नवाजे गए गुरुजन

रायबरेली पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती गुरुवार को शिक्षक दिवस के रूप

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 11:54 PM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 06:22 AM (IST)
शिक्षक दिवस पर सम्मान से नवाजे गए गुरुजन

रायबरेली : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती गुरुवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित करते हुए समाज का दर्पण बताया।

loksabha election banner

खीरों क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय में बीईओ रवी कुमार सिंह ने सम्मानित किया। गोल्डेन बर्ड पब्लिक स्कूल द्वारा क्षेत्र के सेवानिवृत्त और सेवारत शिक्षकों को प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जगतपुर बैंक ऑफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक रत्नाकर मिश्रा ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इसमें प्रदीप शुक्ला, अशोक कुमार, अमित कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, रजनीश कुमार, सुनील मिश्रा, नेहा, संजय सिंह आदि शामिल रहे। जूनियर हाईस्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाध्यापक केएन सिंह ने पौधरोपण किया। राना बेनी माधव इंटर कॉलेज शंकरपुर में बैग वितरण हुआ। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवीशंकर, अभिनेश सिंह, अमिताभ द्विवेदी, जितेंद्र, निखिलेश कुमार, सर्वेश सिंह, मंजरी, नमिता आदि मौजूद रहे। सरेनी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौतमनखेड़ा में समारोह आयोजित हुआ। प्रधानाध्यापक दिनेश बहादुर सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर देवदत्त यादव, संतोष कुमार सिंह, अंशुमान मिश्रा, शिवप्रसाद सिंह, समरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

बछरावां के तमनपुर गांव स्थित हाली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक धर्मेंद्र वर्मा ने डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर श्रवण, सुधा, सुषमा, हरिओम, अमित, पंकज आदि मौजूद रहे। लालगंज क्षेत्र के स्मार्ट गांव तौधकपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बैग वितरित किया गया। प्रधान कार्तिकेय शंकर सिंह के अलावा ज्योत्सना, अंकिता त्रिपाठी, शाहीन अख्तर, रक्षा देवी, रीना आदि मौजूद रहे। हरचंदपुर के प्राथमिक विद्यालय मझगवां करन में बीईओ आरके कश्यप की मौजूदगी में शिक्षक दिवस मनाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त 18 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बृजकिशोर, विजयपाल आदि मौजूद रहे।

20 शिक्षकों का सम्मान

डीह ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर में समारोह के दौरान सेवानिवृत एवं आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया गया। एसडीएम आशीष कुमार सिंह और ब्लॉक प्रमुख उदय विक्रम सिंह ने सम्मानित किया। इसमें सेवानिवृत्त शिक्षक संत बख्श सिंह, गोविद वल्लभ मिश्र, रमेश चन्द्र द्विवेदी, रामशरण मिश्र, श्रवण कुमार अवस्थी, राम स्वरूप, विक्रमाजीत सिंह, निर्मला देवी, परमान बहादुर सिंह, श्रीकांत पांडेय, नजीर अहमद, शिव लखन सिंह, मुकुट प्रसाद मिश्र के साथ कार्यरत शिक्षक राम सागर द्विवेदी, राना लाल सिंह, संतोष कुमार त्रिपाठी, शिखा त्रिवेदी, तपस्या पुरवार सम्मान मिला। इस मौके पर बीईओ शिव शंकर मिश्रा, प्रधान सावित्री सिंह, सबिस्ता बृजेश, कमलेश ओझा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.