Move to Jagran APP

सख्ती का असर : 7122 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान

रायबरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा-2019 में सख्ती का अ

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 12:08 AM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 12:08 AM (IST)
सख्ती का असर : 7122 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान

रायबरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा-2019 में सख्ती का असर मंगलवार को साफ देखने को मिला। हाईस्कूल और इंटर के महत्वपूर्ण पेपर ¨हदी की परीक्षा में 7122 ने मैदान छोड़ दिया। नकलचियों पर शिकंजा कसने के लिए डीएम ने स्वयं कमान संभाले रखी। कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। डीआइओएस को उत्तर पुस्तिकाएं सीसी कैमरे की निगरानी में नहीं मिली तो कुछ केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर में खामी रही।

loksabha election banner

बोर्ड परीक्षा के लिए 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम और द्वितीय पाली में बोर्ड परीक्षा में 74955 परीक्षार्थियों में से 67,831 शामिल हुए। डीएम संजय कुमार खत्री ने एमजीआइसी का निरीक्षण किया। डीआइओएस ने चंद्रपाल इंटर कॉलेज गंगागंज, सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज, जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर का निरीक्षण किया। एक परीक्षा केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाएं बिना सीसी कैमरे के रखी मिली। इस डीआइओएस डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने स्ट्रांग रूम में रखवाने के निर्देश दिए। वहीं कुछ जगह पर वॉयस रिकॉर्डर सहीं नहीं मिला। सुधारने की चेतावनी दी। बीएसए पीएन ¨सह ने ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

सख्ती पर हर कोई चौकन्ना

शिवगढ़ क्षेत्र में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 41 अनुपस्थित रहे। जनता इंटर कॉलेज गूढ़ा में 489 परीक्षार्थियों में 16, श्रीबरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 12, श्रीशिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस पब्लिक इंटर कॉलेज में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली इंटर में 960 में 33 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह परशदेपुर के सात परीक्षा केंद्रों में 233 ने परीक्षा छोड़ दी है। शिवविदया मंदिर इंटर कॉलेज रमसापुर में 62, बाबा रामदास इंटर कॉलेज में 38, संत इंटर कॉलेज किशुनपुर में 35, श्रीलखन शुक्ल इंटर कालेज में 29, स्वामी विवेकानंद पूरे सुबेदार बारा में 21, आरएस पांडेय इंटर कालेज में 28, ज्ञानभारती इंटर कॉलेज में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा पर एक नजर

इंटरमीडिएट पंजीकृत -32214

उपस्थित - 29179

अनुपस्थित - 3035

हाईस्कूल- पंजीकृत- 42741

उपस्थित- 38652

अनुपस्थित- 4087 कोट

जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कराई जा रही है। स्टैटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ सचल दस्तों द्वारा निगरानी की जा रही है। साथ ही एलआइयू भी नजर रखे हुए है।

-संजय कुमार खत्री, डीएम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.