Move to Jagran APP

आफत की बारिश, किशोर और महिला की मौत

जिले में लगातार तीसरे दिन भी हुई बरसात कई इलाके जलमग्न - शक्तिनगर में दो दर्जन से अधिक घरों में भरा पानी बढ़ा आक्रोश

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 11:55 PM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 06:06 AM (IST)
आफत की बारिश, किशोर और महिला की मौत
आफत की बारिश, किशोर और महिला की मौत

- रायबरेली : गर्मी और उमस से राहत दिलाने वाली बारिश अब आफत बनती जा रही है। लगातार तीसरे दिन भी बरसात होने से घर गिरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं हैंडपंप पर पानी भरने गए किशोर की बिजली गिरने से जान चली गई। उधर, शहर के शक्तिनगर में दो दर्जन से अधिक घरों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो यहां पर नगर पालिका की ओर से लगा पंप खराब हो गया है। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह गांधी नगर, सोनिया नगर, अंबेडकर नगर समेत निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। पालिका के कर्मचारी दिनभर दौड़ते रहे, लेकिन राहत नहीं मिल सकी।

loksabha election banner

डलमऊ तहसील क्षेत्र के बरस गांव की चित्रावती पर कच्ची दीवार ढह गई। इससे वह मलबे में दब गई। परिवारजन जब तक बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली हरसंभव सहायता राशि दिलाई जाएगी।

वहीं दूसरी घटना पूरे दोकल सिंह मजरे रसूलपुर धरावा में हुई। यहां पर सुंदरलाल का 10 वर्षीय बेटा अरुण कुमार घर के समीप लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी लेने के लिए गया था। तभी उस पर बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उसे हैंडपंप के पास गिरा देख परिवारजन मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सविता यादव, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर परिवारजनों को ढांढस बंधाया। एसडीएम ने बताया कि हल्का लेखपाल को रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए गए हैं।

इनसेट

घरों में घुस रहा पानी, निकलना मुश्किल सरेनी : लगातार बारिश से सरेनी बाजार में जमजमाव हो गया है। कोतवाली, ब्लाक मुख्यालय, पशु चिकित्सालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय समेत कई स्थान में पानी भर गया। मौनी मुहल्ला में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सरेनी बाजार के परमेश त्रिपाठी का कहना है कि इतना पानी भर गया कि बाजार वाले स्थान पर तालाब बन गया है। साथ ही घरों में गंदा पानी भरने लगा है। शमशुद्दीन का कहना है कि सरेनी बाजार में जल निकासी की नालियां पटी हुई है। मौनी मुहल्ला के सहदेव सिंह का कहना है कि घर से निकला दुश्वार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.