Move to Jagran APP

चेहल्लुम के जुलूस में हर किसी की आंखें नम

जासं, रायबरेली : शहर में इमाम हुसैन के चेहल्लुम का जुलूस रविवार को निकाला गया। इसमें शा

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Nov 2018 11:48 PM (IST)Updated: Sun, 04 Nov 2018 11:48 PM (IST)
चेहल्लुम के जुलूस में हर किसी की आंखें नम
चेहल्लुम के जुलूस में हर किसी की आंखें नम

जासं, रायबरेली : शहर में इमाम हुसैन के चेहल्लुम का जुलूस रविवार को निकाला गया। इसमें शामिल पुरुष, महिलाएं और बच्चे गमगीन रहे। रास्तेभर या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। नौहाख्वानी और सीनाजनी में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे पहले इमामबाड़ा जव्वाद हुसैन मरहूम खिन्नीतला में चेहल्लुम की मजलिस हुई।

loksabha election banner

मौलाना ने मसाएब (जुल्म) को बयान करते हुए कहा कि आज सारी दुनिया जानती है कि यजीद नाम के दहशतगर्द ने कैसे कैसे जुल्म किए। हुसैन के छह के बच्चे को पानी मांगने पर तीर से शहीद कर दिया। शायद यही वजह है कि किसी भी मजहब का इंसान हो और औलाद वाला हो, वो हुसैन की तरफदारी करता है। दुनिया के हर मुल्क मे हुसैन का परचम है। यही हुसैन की जीत का एलान है।

मजलिस के बाद अलम, ताजिया, ताबूत, दुलदुल के साथ मातमी जुलूस नौहाख्वानी करते हुए कहारों के अड्डे पहुंचा। यहां से टाउन हॉल में सभी अंजुमने नौहा पढ़ती हुई किला बाजार से कजियाना पहुंचीं। यहां मैदान में नौहाख्वानी हुई और इमाम बारगाह मीर मुज्तबा हुसैन में सभी अंजुमनों ने जबर्दस्त नौहा ख्वानी और सीनाजनी कर शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश किया।

अंत में अंजुमन दस्त-ए-जैनुल एबा ने अलविदाई नौहा पढ़ा। यहां से या इमाम अलविदा की सदाओं पर मातम करते हुए कजियाने के पीछे कर्बला चककुंडरी में ताजिये बसद एहतेराम सुर्पुदे खाक किए गये। इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी रियाजुल हसन जाफरी, मेराज मुस्तफा नकवी, आसिम हुसैन, मंसूर नकवी, अली अब्बास, मुजाहिद हुसैन, शहाब नकवी, आजम रिजवी, राशिद नकवी, उरुज मुस्तफा रिजवी, आजम हुसैनी, जमाल अहमद हसनी, सादिक मेंहदी, दिलशाद नकवी, मीसम नकवी, सलमान ऩकवी, इकराम मेंहदी, तकी नवाब सहित सैकड़ों अकीदतमंदों और जायरीनों ने शिरकत की। जुलूस मार्ग पर रहा रूट डायवर्जन

जुलूस के दौरान पुलिस सतर्क रही। इस दौरान कहारों के अड्डे के आसपास कुछ देर के लिए रूट डायवर्जन भी कर दिया गया। अंजुमन सज्जादिया के अध्यक्ष मुस्तफा आजम नकवी ने सहयोग के लिए प्रशासन व नगर पालिका को धन्यवाद ज्ञापित किया। जुलूस के रास्तों में जगह-जगह सबीलों, भोजन, शर्बत, पानी आदि की व्यवस्था अजादारों ने की। प्रशासन की ओर से शहर कोतवाल अशोक ¨सह, अभिनेंद्र ¨सह, पवन कुमार ¨सह, मणि शंकर तिवारी, जयप्रकाश यादव पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.