Move to Jagran APP

Vegetables Price Hike: गर्मी आते ही उछाल पर सब्जियों के दाम, 20 फीसद तक बढ़ गए भाव; देखें लिस्ट

रामसांडा के सब्जी व्यापारी रमेश कुमार ने बताया कि गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे ही सब्जियों की कीमतों में भी तेजी आई है। सहालग का मौसम होने के कारण आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी आएगी। सब्जी की दुकान चलाने वाले रामपाल भोले पाल ने बताया कि आलू प्याज और टमाटर के दाम बढ़ चुके हैं। सीजनी सब्जी भी बीते एक सप्ताह में महंगे हुए हैं।

By vikash chandra bajpai Edited By: Riya Pandey Published: Tue, 23 Apr 2024 07:07 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:07 PM (IST)
सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगड़ा रसोई का बजट

संवाद सूत्र, ऊंचाहार। Vegetables Price Today: मौसम में बदलाव के साथ ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे गए हैं। तापमान में बढ़ोतरी के साथ बाजार से सब्जियां कम होने लगी हैं। मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से कीमतों में तेजी से उछाल आया है।

loksabha election banner

सब्जियों में महंगाई का असर सहालग का शुरू होना भी माना जा रहा है। हरी सब्जियों की कीमतों में 10 से 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

गर्मी बढ़ने के साथ कीमतों में आया उछाल

रामसांडा के सब्जी व्यापारी रमेश कुमार ने बताया कि गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे ही सब्जियों की कीमतों में भी तेजी आई है। सहालग का मौसम होने के कारण आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी आएगी। सब्जी की दुकान चलाने वाले रामपाल, भोले पाल ने बताया कि आलू, प्याज और टमाटर के दाम बढ़ चुके हैं। सीजनी लौकी, तरोई, कद्दू, कटहल भी बीते एक सप्ताह में महंगे हुए हैं।

दौलतपुर निवासी गृहणी अर्चना देवी का कहना है कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों से थाली की रंगत तो जा ही रही है, साथ ही बजट भी गड़बड़ा रहा है। रसोई में अब हरी सब्जियों की कमी होनी शुरू हो गई है।

गृहणी सुनीता, कोमल, दुर्गावती का कहना है कि मौसमी सब्जियां की कीमतों में आग लगी हुई है, जिससे रसोई का बजट बिगड़ रहा है।

उषा देवी, कंचन ने बताया कि आलू प्याज और टमाटर काफी महंगा हो गया है। सब्जियों की कीमत ऐसे ही बढ़ती रही तो मध्य और गरीब वर्ग की थालियों से हरी सब्जी भी नदारत हो जाएगी।

एक माह के बीच कीमतों में अंतर

सब्जी मार्च अप्रैल
आलू  20 25
प्याज  25  30
टमाटर  20  40
धनिया  100  140
मिर्च 60  80
अदरक  100  120
लौकी  30  20
तरोई 80 50
करेला 30  40
कद्दू  20  25
भिंडी 60  50
बैगन  20  40

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.