Move to Jagran APP

आतंकियों की कायराना हरकत से हर तरफ गुस्सा और उबाल

रायबरेली : पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले से हर चेहरे पर गुस्सा और आक्रोश है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 12:16 AM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 12:16 AM (IST)
आतंकियों की कायराना हरकत से हर तरफ गुस्सा और उबाल
आतंकियों की कायराना हरकत से हर तरफ गुस्सा और उबाल

रायबरेली : पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले से हर चेहरे पर गुस्सा और आक्रोश है। शनिवार को लोग सड़कों पर उतरे। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर पुतला फूंका। कैंडल जलाकर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सबकी जुबां पर सिर्फ यही रहा कि अब बहुत बर्दाश्त हो चुका। जवाब देने का समय आ गया है। शहर हो या कस्बा, विरोध का दौर पूरे दिन चलता रहा।

loksabha election banner

कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

एनएसपीएस के प्रबंधक शशिकांत शर्मा, बीएसएस पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक बीएल ¨सह ने बच्चों के साथ पैदल मार्च निकाला। शिवसेना, राष्ट्रीय लोकदल, केएन पब्लिक स्कूल की ओर से विरोध जताय गया। प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में प्रधानाध्यापक एसएस पांडेय की अगुवाई में शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। हरचंदपुर में व्यापारी सरदार मंजीत ¨सह, तेज बहादुर ¨सह, आशीष अवस्थी, मो. आरिफ नाजिम आदि ने प्रदर्शन किया। गंगागंज में मुन्ना पांडे, गोलू पांडे विमल किशोर अवस्थी, नीत, आशीष, अनूप अवस्थी आदि ने श्रद्धांजलि दी।

विरोध में उतरे मुस्लिम संगठन, फूंका पुतला

सुन्नत दारूल उलूम हबीबिया गुलशने रजा जगपाल ताल में मो. अहमद अशरफी जिलानी की सदारत में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कायरता पूर्ण हमले की ¨नदा की। गुरुबक्शगंज चौराहे पर युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। मोदी तुम इंसाफ करो, पाकिस्तान साफ करो जैसे नारे लगाए। मो. रईस, रियाज पठान, असलम, पम्मू खान, कयूम खान, ताज मोहम्मद मौजूद रहे। डलमऊ में ¨हदू जागरण युवा मंच की ओर से सेरंदाजपुर से शहीद स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाली। नगर पंचायत परशदेपुर में चेयरमैन विनोद कौशल की अगुवाई में नगर के हर चौराहें पर पाकिस्तान का पुतला और झंडे जलाये गए।

दुकानें बंदकर जताया विरोध

सलोन में व्यापारियों ने दुकानें बंद करके प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखी तख्तियां लेकर लोग सड़कों पर उतरे। चंद्रशेखर रस्तोगी, दिग्विजय ¨सह, मोनू अरोड़ा, मुरारी लाल साहू, संदीप गुप्ता ने कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी।

सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हमला हो

लालगंज में राजू तिवारी, सारांगपाणि त्रिवेदी आदि ने कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया। बैसवारा पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने नगर में मार्च पास्ट किया। कांग्रेसी नेताओं ने रेलवे स्टेशन मोड़ पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। महेश प्रसाद शर्मा, रामगोपाल शर्मा, महेश सिसोदिया मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.