Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में हादसों का मंगलवार: चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में 5 श्रद्धालुओं की मौत; 22 घायल

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:52 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मंगलवार को चार अलग-अलग हादसों में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। बंगाल से त्रिवेणी स्नान के लिए आ रही तीन महिला श्रद्धालुओं को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उतरांव थाना क्षेत्र में नागनाथपुर गांव के सामने हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    महाकुंभ में आ रहीं बंगाल की तीन महिला श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

    जागरण टीम, प्रयागराज। माघी पूर्णिमा स्नान को महाकुंभ मेले में आ रहीं बंगाल की तीन महिला श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरांव थाना क्षेत्र में नागनाथपुर गांव के सामने मां भगवती पेट्रोल पंप के पास मंगलवार तड़के यह हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के पुरुलिया जिले से एक बस में 47 श्रद्धालु त्रिवेणी स्नान के लिए महाकुंभ नगर प्रयागराज आ रहे थे। लगभग 5:30 बजे नागनाथपुर पेट्रोल पंप पर बस रूकी तो श्रद्धालु दैनिक क्रिया के लिए उतरे। तीन महिलाएं सड़क पार कर बने डिवाइडर के पास गईं थीं। वह हंडिया की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय जगोरी महतो पत्नी कृष्ण किशोर महतो, 70 वर्षीय कुंती महतो पत्नी चीनी वास महतो, 47 वर्षीय अल्पना महतो पत्नी बाबूलाल महतो निवासीगण गोपलाडीह थाना टामना के रूप में हुई है।

    पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में दुर्घटना के समय दो वाहन सड़क से गुजरते देखा गया। इनमें एक कंटेनर है। उस पर संदेह है। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गए हैं । अन्य सभी श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए रवाना कर दिया गया है।

    खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, बच्चे सहित दो श्रद्धालुओं की मौत

    मीरजापुर : महाकुंभ स्नान और बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर महाराष्ट्र के अलीपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार मंगलवार सुबह सात बजे शाहपुर चौसा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में  पांच साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों को मंडलीय  चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

    घटना मंगलवार सुबह सात बजे की बताई जा रही है। महाराष्ट्र के अलीपुर के रहने वाले श्याम कुमार जायसवाल दो दिन पहले मां शांतिवी जायसवाल, पत्नी पूजा, पांच वर्षीय बेटे श्रेयष, सात वर्षीय सोयेश, डेढ़ वर्ष की बेटी तथा चालक शनि जायसवाल के साथ मारुती सियाज कार से महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करने आए थे। महाकुंभ स्नान करने के बाद उन्होंने काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और घर लौट रहे थे। वाराणसी-रीवा मार्ग पर शाहपुर चौसा मोड़ के पास हादसा हो गया, जिसमें श्रेयश व शनि की मृत्यु हो गई। 

    महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी

    आगरा: प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं काे लेकर आ रही बस मंगलवार सुबह छह बजे एत्मादपुर में इनर रिंग रोड पर रहनकलां के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। चालक को झपकी लगने पर हादसा होने पर सवारियों में चीख-पुकार मा मच गई। बस में 40 यात्री थे, जो महाकुंभ से मथुरा जा रहे थे।

    हादसे में श्रद्धालु मूलचंद उनकी पत्नी पुष्पा घायल हो गईं। दोनों भरतपुर रहासभगोरा भरतपुर रोड मथुरा के रहने वाले हैं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सकुशल अन्य यात्रियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से भेज दिया।

    हादसा मंगलवार सुबह छह बजे हुआ। मथुरा के भरतपुर रोड के रहने वाले 40 श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करके प्रयागराज से लौट रहे थे। इनर रिंग रोड पर चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ गई। हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के रुकते ही उसमें सवार लोग कूद कर भाग निकले।

    श्रद्धालुओं का कहना था कि गनीमत रही कि बस डिवाइडर पर ही रुक गई। डिवाइडर को पार करके सड़क के दूसरी ओर नहीं गई, अन्यथा हादसा बडा हो सकता था।एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत राय ने बताया कि हादसा चालक को झपकी लगने से हुआ। सभी सवारियां सकुशल हैं। उन्हें दूसरे वाहनों से मथुरा रवाना कर दिया गया।

    अयोध्या से बनारस जा रहे हिमांचल के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 घायल

    बरौंसा-सुलतानपुर। अयोध्या दर्शन के बाद बनारस जा रहे हिमांचल शिमला के श्रद्धालुओं का वाहन बरौंसा-पापर मार्ग पर बासूपुर के पास पुलिया से टकराने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया। जहां सभी का उपचार किया गया। एक महिला श्रद्धालु को मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर किया गया है।

    इसे भी पढ़ें: UP Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं संग हादसा, फिरोजाबाद में बस पलटने से एक महिला की मौत; आगरा में दो घायल