Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी से चलेंगी 24 ट्रेनें, 27 अप्रैल से होगा बदलाव; देखें लिस्ट

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 02:05 PM (IST)

    प्रयागराज जंक्शन पर हो रहे पुनर्विकास के चलते प्लेटफार्म नंबर सात और आठ पर आने वाली ज्ञानगंगा एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों को स्थानांतरित कर छिवकी से चलाया जाएगा। उनकी सूची उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने शनिवार को जारी कर दी है। इन ट्रेनों पर बैठने व उतरने के लिए 27 अप्रैल से 11 जून तक यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी ही जाना होगा।

    Hero Image
    प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी से चलेंगी 24 ट्रेनें, 27 अप्रैल से होगा बदलाव; देखें लिस्ट

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर हो रहे पुनर्विकास के चलते प्लेटफार्म नंबर सात और आठ पर आने वाली ज्ञानगंगा एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों को स्थानांतरित कर छिवकी से चलाया जाएगा। उनकी सूची उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने शनिवार को जारी कर दी है। इन ट्रेनों पर बैठने व उतरने के लिए 27 अप्रैल से 11 जून तक यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी ही जाना होगा। इस बीच में पुनर्विकास प्रक्रिया में पिलर का निर्माण कार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छिवकी से चलने वाली ट्रेनों की सूची

    • 15559 दरभंगा-अहमदाबाद : एक मई से पांच जून
    • 15560 अहमदाबाद-दरभंगा : तीन मई से सात जून
    • 15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस : 28 अप्रैल से 11 जून
    • 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस : 27 अप्रैल से 10 जून
    • 15267 रक्सौल-एलटीटी : 27 अप्रैल से आठ जून
    • 15268 एलटीटी-रक्सौल : 29 अप्रैल से 10 जून
    • 11037 पुणे-गोरखपुर : 02 मई से 06 जून
    • 11038 गोरखपुर-पुणे : चार मई से आठ जून
    • 11033 पुणे-दरभंगा : एक मई से पांच जून
    • 11034 दरभंगा-पुणे : तीन मई से सात जून
    • 18609 रांची-एलटीटी : एक मई से पांच जून
    • 18610 एलटीटी-रांची : तीन मई से सात जून
    • 12381 हावड़ा-नई दिल्ली : 28 अप्रैल से 09 जून
    • 12382 नई दिल्ली-हावड़ा : 29 अप्रैल से 10 जून
    • 22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस : 29 अप्रैल से 10 जून
    • 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस : एक मई से पांच जून
    • 19421 अहमदाबाद-पटना : 28 अप्रैल से नौ जून
    • 19422 पटना-अहमदाबाद : 30 अप्रैल से 11 जून
    • 01025 दादर-बलिया : 29 अप्रैल से 10 जून
    • 01026 बलिया-दादर : 28 अप्रैल से 09 जून
    • 01027 दादर-बलिया : 27 अप्रैल से 09 जून
    • 01028 बलिया-दादर : 27 अप्रैल से 11 जून
    • 07651 जालना-छपरा : एक मई से पांच जून
    • 07652 छपरा-जालना : तीन मई से सात जून