Move to Jagran APP

रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

कंधई थाना क्षेत्र के ईसनपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिग करने की सूचना कंधई पुलिस को दी तो सूचना पर कंधई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। गांव निवासी अरुण प्रताप सिंह बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक के मंडल उपाध्यक्ष हैं। उनके परिवार से पूर्व डीजीसी शचींद्र प्रताप सिंह के परिवार से रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार देर शाम दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर आमने सामने हो गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 12:38 AM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 12:38 AM (IST)
रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

संसू, दीवानगंज : कंधई थाना क्षेत्र के ईसनपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिग करने की सूचना कंधई पुलिस को दी तो सूचना पर कंधई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। गांव निवासी अरुण प्रताप सिंह बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक के मंडल उपाध्यक्ष हैं। उनके परिवार से पूर्व डीजीसी शचींद्र प्रताप सिंह के परिवार से रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार देर शाम दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने घर पर चढ़कर एक दूसरे पर हवाई फायरिग करने का आरोप लगाते हुए एसओ कंधई को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। एसओ कंधई तुषार त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिग करने का आरोप लगाते हुए सूचना दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में थाने पर किसी ने तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

बच्चों के विवाद में मारपीट, चार पर मुकदमा

संसू, कुंडा: कुंडा कोतवाली क्षेत्र के दुखियापुर गांव निवासी विदऊ पत्नी पप्पू मंगता के बच्चे बीते शुक्रवार को पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहे थे। किसी बात को लेकर बच्चों-बच्चों के बीच विवाद होने लगा। यह देख दोनों के परिवार के लोग आमने सामने हो गए। विदऊ के पक्ष ने पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मामले में विदऊ की तहरीर पर पुलिस ने गांव के बब्बू, रामू, वीरेंद्र, पप्पू के खिलाफ मारपीट समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घर में घुस कर मारपीट करने पर मुकदमा

संसू, लालगंज : कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के अलीपुर गांव के रामे‌र्श्वर कोरी की पत्नी चौबा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि 14 अक्टूबर को रंजिशन गांव के ही लालजी, अमित, फूलकली, नैंसी आदि ने लाठी डंडे से लैस होकर पीड़िता को घर मे घुसकर मारापीटा। शोर मचाने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात लालजी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

---

किशोरी के अपहरण में दो पर मुकदमा

संसू, लालगंज : किशोरी को बहला फुसलाकर अपहृत किए जाने को लेकर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के मनुहार पंडित का पुरवा के बाबूलाल की पत्नी गोमती ने दी गई तहरीर मे कहा है कि 14 अक्टूबर को आरोपितों ने उसकी बेटी साधना बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़िता घटना को लेकर जब आरोपित के घर उलाहना देने गई तो भुल्लन वर्मा ने गालीगलौज करते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ अपहरण तथा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

---

मारपीट व तोड़फोड़ में चार पर मुकदमा

संसू, लालगंज : कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ शुक्रवार की रात घर में घुसकर मारपीट तथा तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के बिहारीगंज कल्यानपुर के जियालाल की पत्नी सरोज कुमारी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि 14 अक्टूबर को वह घर पर मौजूद थी। इस बीच गांव के अमृतलाल,पत्नी प्रेमा व पुत्रियां गीता एवं अंजली डंडा लेकर आ गईं। आरोपितों ने गाली देते हुए पीड़िता को घर मे घुसकर मारापीटा। बीचबचाव करने को आरोपितों ने उसके पति की भी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमृतलाल समेत चार के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

-------

दबंग चौकीदार से परेशान हैं ग्रामीण

संसू, उड़ैयाडीह : पट्टी कोतवाली में तैनात दबंग चौकीदार से ग्राम प्रधान व ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से करते हुए चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के मकरा मनभवना के ग्राम प्रधान चंद्रभान पांडेय व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उक्त गांव का चौकीदार सुरेश कुमार पांडेय पट्टी कोतवाली में चौकीदार है। वह ग्राम सभा की नाली, खड़ंजा व बंजर जमीन पर कब्जा कर रखा है। जब इसकी शिकायत प्रधान व ग्रामीणों द्वारा की जाती है तो दबंग चौकीदार इन लोगों को जान से मारने की धमकी देता है। ग्राम प्रधानके साथ ही गांव के अशोक कुमार ,दिनेश कुमार, मंगल, कन्हैया लाल, ननकू,गीता देवी, चंदा देवी, किरन देवी, मंगरू, रामदीन आदि ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने पट्टी इंस्पेक्टर को मामले की जांच सौंपी है।

---

छत से गिरी किशोरी, घायल

संसू, कुंडा : कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी के मन्नू अपने पूरे परिवार के साथ रहते है। शुक्रवार की रात उनकी बेटी शालू अचानक छत से नीचे गिर पड़ी। शोर सुनकर स्वजनों की नींद खुली तो वह भागकर मौके पर पहुंचे और बेटी को घायल दशा में उठाकर इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

-----

किशोरी को भगा ले जाने पर मुकदमा

संसू, बाघराय : थाना क्षेत्र के शकरदहा बाजार के एक किशोरी को गांव का ही एक युवक नौ अक्टूबर को भगा ले गया था। स्वजनों ने खोजबीन शुरू की तो युवक का नाम प्रकाश में आया। जिस पर किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने जाने की मांग की। पुलिस ने जांच के बाद गांव के ही कमलेंद्र व उसके पिता हरिश्चंद्र के विरुद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। वहीं पिता पुत्र फरार हैं।

----

दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

संसू, कुंडा : सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद करने की शिकायत करने वाले अधेड़ को दबंग जाने से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के जमेठी भिटवा गांव के कुछ लोग गांव के आने जाने वाले रास्ते पर बांस बल्ली लगाकर रास्ता बंद किए हुए थे। जिसकी शिकायत गांव के अमृतलाल यादव ने पुलिस से की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खोलवा दिया। इस बात से रंजिश रखते हुए दबंगों ने शुक्रवार की सुबह गांव के तिराहे की दुकान पर बैठे अमृतलाल के पास पहुंचे और उसे कहने लगे कि रास्ते से आना जाना छोड़ दो, नहीं तो एक दिन जान से हाथ धोना पड़ेगा। दबंगों की धमकी से सहमें शिकायत कर्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है।

---

गायब चालक को पुलिस ने पकड़ा

संसू, डेरवा : जेठवारा थाना क्षेत्र में 21 फरवरी को पकड़ी गई अवैध देसी शराब से लदी गाड़ी को चालक छोड़कर फरार हो गया था, जिसमें प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर करोरी गांव के चालक मोहित यादव पुत्र ओंकार नाथ यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। एसआई राम अवतार सचान अपने हमराही कुंदन शर्मा के साथ 17 अक्टूबर को सुबह पांच बजे आरोपित के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर थाने ले गए। जहां पर पुलिस ने लिखापढ़ी कर उसे न्यायालय में पेश किया।

---

किशेारी समेत युवक ने खाया जहर

संसू, कुंडा : कोतवाली क्षेत्र के दिलेरगंज गांव की पूजा मौर्या (18) पुत्री धीरेंद्र मौर्या शुक्रवार की रात स्वजनों की डांट से नाराज होकर जहर खा लिया। जानकारी होने पर स्वजन उसे इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गए। इसी प्रकार हथिगवां थाना क्षेत्र के समसपुर धीमी गांव के सुनील कुमार (20) पुत्र नन्हें लाल ने देर रात जहर खा लिया। जानकारी होने पर स्वजन उसे सीएचसी कुंडा ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया।

---

स्थानांतरित दो एसआई को सहकर्मी ने दी विदाई

संसू, कुंडा : स्थानांतरण नौकरी का एक अभिन्न हिस्सा होता है। अपने कार्यकाल के दौरान जो भी अधिकारी और कर्मी जनता के बीच अपने कार्यों से एक अमिट छाप छोड़ जाते हैं, जनता उन्हीं को याद करती है। महेशगंज थाने पर दो एसआई के विदाई समारोह के दौरान एसओ अमर नाथ राय ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहाकि छोटे से कार्यकाल में दोनों एसआई ने मुझे भरपूर सहयोग दिया। महेशगंज थाने के दारोगा बैकुंठ नाथ का स्थानातंरण कुंडा और जगत नारायण का सांगीपुर थाने पर हो गया है। शनिवार को दोनों एसआई का थाने पर पुलिसकर्मियों ने फूल मालाओं से लादकर सम्मानपूर्वक विदाई की। इस दौरान एसएसआई श्याम सुदंर श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह, हारून, दिलीप यादव, विजेंद्र सिंह, अजीत, सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.