Move to Jagran APP

सर्राफ की हत्या से दहला जिला, आक्रोश में व्यापारी

सरेशाम सर्राफ की हत्या से पूरा जिला शनिवार को दहल उठा। इस घटना से व्यापारी आक्रोश में है। आक्रोशित व्यापारियों ने पट्टी कस्बे के चौक में एसपी का घेराव करके पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऐसे में एसपी को गाड़ी से उतरकर पैदल घटनास्थल तक जाना पड़ा। वहीं पट्टी में व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Jan 2021 10:41 PM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 10:41 PM (IST)
सर्राफ की हत्या से दहला जिला, आक्रोश में व्यापारी
सर्राफ की हत्या से दहला जिला, आक्रोश में व्यापारी

पट्टी : सरेशाम सर्राफ की हत्या से पूरा जिला शनिवार को दहल उठा। इस घटना से व्यापारी आक्रोश में है। आक्रोशित व्यापारियों ने पट्टी कस्बे के चौक में एसपी का घेराव करके पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऐसे में एसपी को गाड़ी से उतरकर पैदल घटनास्थल तक जाना पड़ा। वहीं पट्टी में व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।

loksabha election banner

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी अहमद को गोली मारकर हत्या करने और उनके बड़े भाई मुस्तकीम के सिर पर तमंचे की बट से वार करके 10 लाख रुपये के जेवर लूटने की घटना से पट्टी ही नहीं पूरा जिला दहल उठा। अभी श्याम बिहारी गली में सर्राफ सुरेश सोनी की दुकान से 90 लाख रुपये के जेवर लूटने की वारदात में पुलिस एक कदम आगे नहीं बढ़ पाई थी कि हत्या करके लूट की दूसरी घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई। यही नहीं घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित व्यापारी पट्टी कस्बे के चौक में इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बवाल की आशंका पर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। शाम करीब सवा सात बजे एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी पट्टी कस्बे में पहुंचे तो व्यापारियों ने उनका घेराव कर दिया। व्यापारियों का आक्रोश देख वह रुक गए। शाम करीब पौने आठ बजे एसपी शिवहरि मीना पट्टी के चौक में पहुंचे तो व्यापारी उनका घेराव करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

एसपी ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। इस पर एसपी गाड़ी से उतरकर पैदल घटनास्थल की ओर चल दिए। एसपी ने घटनास्थल पर कोतवाल से घटनाक्रम की जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाश थे। वे सर्राफ के पीछे से आए थे। एसपी ने आस-पास के लोगों से बदमाशों का हुलिया जानने का प्रयास किया, लेकिन बिजली गुल होने के कारण अंधेरा होने से बदमाशों को कोई देख नहीं सका। इसके बाद एसपी ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली। रात करीब साढ़े आठ बजे एडीजी प्रेम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। मंकी कैप लगाए थे बदमाश

जिला अस्पताल में घायल मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि बदमाश मंकी कैप लगाए थे। वह तीन की संख्या में थे और काली पल्सर से थे। यह जानकारी जिला मुख्यालय से मिलने के बाद एसपी ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। घटना से बदहवास थे स्वजन

सर्राफ अहमद की हत्या से स्वजन बदहवास थे। अहमद का चचेरा भाई यासीन फफक रोने लगा। उसने बताया कि घटनास्थल के पास रहे एक व्यक्ति ने अहमद के घर पहुंचकर एक्सीडेंट में दोनों भाइयों के घायल होने की जानकारी दी। परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि बदमाश अहमद को गोली मारकर जेवर व पैसों भरा थैला लूट ले गए। यहां अस्पताल में मृतक के परिवार के लोग रो-बिलख रहे थे। चार भाइयों में अहमद तीसरे नंबर पर था। बड़े भाई मुस्तफा की छह साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। सबसे छोटा भाई शमीम प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा है। अहमद की करीब साल भर पहले शादी हुई थी। उसे दो माह का एक बेटा है। बवाल की आशंका पर अस्पताल बना छावनी

संसू, प्रतापगढ़ : सर्राफ को गोली मारकर लूटने की घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल में लोगों का जमावड़ा होने लगा। यह देख शहर कोतवाल फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए। बवाल की आशंका पर भारी तादाद में फोर्स तैनात कर दी गई।

रायपुर निवासी सर्राफ अहमद को गोली मारकर लूटने की घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल में उनके परिचित, व्यापारी जुटने लगे। यह देख अस्पताल चौकी इंचार्ज वजीउल्ला ने फौरन कोतवाल व पुलिस अफसरों को भीड़ बढ़ने की जानकारी दी। शाम करीब सात बजे प्राइवेट गाड़ी से गोली से घायल अहमद को लेकर स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे। स्वजन फौरन स्ट्रेचर से अमहद को इमरजेंसी वार्ड में ले गए। वहां चेकअप के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फौरन पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में भेज दिया। डेढ़ साल पहले इसी तरह हुई थी घटना

संस, पट्टी : शनिवार को अहमद के साथ हुई घटना की तरह 13 मई 2019 को सर्राफ गंगा प्रसाद उर्फ डबूल की गोली मारकर हत्या करके बदमाश जेवर भरा बैग लूट ले गए थे। पट्टी कस्बे के निवासी गंगा प्रसाद सदहा में स्थित अपनी दुकान बंद करके शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में सदहा के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना से आक्रोशित व्यापारी पट्टी कस्बे में शव रखकर धरने पर बैठ गए थे। कैबिनेट मंत्र मोती सिंह लखनऊ से आकर आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत कराया था। कोहंडौर कस्बे में सगे भाइयों की हुई थी हत्या

संसू, पट्टी : कोहंडौर कस्बे के रहने वाले व्यापारी श्याम मूरत जायसवाल से बदमाशों ने छह मई 2018 को पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। दो दिन बाद दुबारा वाट्सएप काल करके 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। इस पर श्याम मूरत ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर बदमाशों ने बात नहीं मुलाकात होने की धमकी दी थी। फिर 25 जुलाई 2018 को रात में बदमाशों ने दुकान में घुसकर श्याम मूरत व उनके बड़े भाई श्यामसुंदर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय पूरा जिला दहल उठा था। लूट की ताबड़तोड़ वारदातों से थर्राया जिला

प्रतापगढ़ : लूट की ताबड़तोड़ वारदातों से जिला थर्रा उठा है। एसपी का तबादला होते ही एकबारगी लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं, इससे हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसे में लोगों का भरोसा जीतना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है।

नई उम्र के लड़कों ने अपनी शौक को पूरी करने के लिए लूट को एक जरिया बना लिया है। इसमें कई तरह के गिरोह हैं, एक तो वह किसी भी व्यक्ति को असलहा सटाकर लूट लेते हैं और कुछ ऐसे शातिर बदमाश हैं, जो टाइनी शाखा, बैंक, व्यापारी को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के आजादनगर, भुलियापुर, अचलपुर, मीराभवन में बदमाशों की भरमार है। कुछ बदमाश जेल में बंद है और कुछ जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं। यहां के बदमाश एसपी के तेवर को भी भांपकर घटना को अंजाम देते हैं। एक लाख के इनामी शातिर बदमाश तौकीर का एनकाउंटर करने वाले एसपी अभिषेक सिंह यहां तैनात हुए तो अपराध काफी थमा रहा। उनके जाने के बाद एसपी अनुराग आर्य आए तो उनका तेवर देखकर बदमाश कुछ दिनों तक पस्त रहे। जिस दिन यानी पांच जनवरी को जैसे ही उनके तबादले की खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई, बदमाश फिर घरों से निकल पड़े।

पांच जनवरी की रात कोहंडौर थाना क्षेत्र के मकूनपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने सौ रुपये का पेट्रोल अपाची में भराया और फिर मौका पाते ही सेल्समैन विवेक पाल निवासी शोभीपुर कोहंडौर को तमंचा सटाकर 30 हजार रुपये, मोबाइल लूट लिया। उसी रात मकूनपुर के पास ही बदमाशों ने अब्दुल्ला पुत्र कमालुद्दीन निवासी पट्टी को गोली मार दी थी। अगले दिन छह जनवरी को सुबह सात बजे पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कलियनापुर प्राथमिक स्कूल के पास आशीष कुमार निवासी गौहानी को तमंचा सटाकर बदमाशों ने 12 सौ रुपये, मोबाइल लूट लिया। यही नहीं गुरुवार सुबह श्याम बिहारी गली में सुरेश सोनी की दुकान में घुसे बदमाश पिस्टल तानकर 90 लाख रुपये का जेवर, मोबाइल, दस हजार रुपये लूट लिए। आठ जनवरी को मानिकपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर सहजनी के पास बदमाश सालिकराम निवासी दोहरी का धाम को तमंचा सटाकर बाइक लूट ले गए। इस तरह देखें तो जिस दिन से नई एसपी की तैनाती की गई है, एक भी दिन लूट की वारदात से खाली नहीं गया है। बदमाशों के ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने से व्यापारी के साथ आम जनता भी सहमी हुई है। हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। इस बारे में एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है कि जो भी घटनाएं हुई हैं, उनमें जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। अधिवक्ता के घर डकैती का नहीं हुआ पर्दाफाश

संसू, प्रतापगढ़ : शहर के गायत्री नगर मोहल्ला निवासी रूलर्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा के घर दो जनवरी को रात एक बजे पांच बदमाश घुसे थे और उनकी पत्नी संगीता की पिटाई करके सोने की चेन, बाली लूट ले गए थे। इसके बाद बदमाश छत से कूदकर भाग निकले थे। इस घटना का भी पुलिस अब तक पर्दाफाश नहीं कर सकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.