Move to Jagran APP

एएनएम सेंटर के बेड पर सोते हैं कुत्ते

एक तरफ जहां महिलाओं के प्रसव के दौरान चिकित्सकों द्वारा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। वहीं एक एएनएम सेंटर ऐसा भी है जहां बेड पर धूल और गंदगी की भरमार रहती है। बेड पर अब कुत्ते सोते हैं। यह एएनएम सेंटर कालाकांकर विकास क्षेत्र के नटोही ग्राम सभा में स्थित है। जहां की इंचार्ज एएनएम उषा पांडेय हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Nov 2020 11:24 PM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 11:24 PM (IST)
एएनएम सेंटर के बेड पर सोते हैं कुत्ते
एएनएम सेंटर के बेड पर सोते हैं कुत्ते

संसू, परियावां : एक तरफ जहां महिलाओं के प्रसव के दौरान चिकित्सकों द्वारा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। वहीं एक एएनएम सेंटर ऐसा भी है, जहां बेड पर धूल और गंदगी की भरमार रहती है। बेड पर अब कुत्ते सोते हैं। यह एएनएम सेंटर कालाकांकर विकास क्षेत्र के नटोही ग्राम सभा में स्थित है। जहां की इंचार्ज एएनएम उषा पांडेय हैं। जहां एक तरफ लोग कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क और साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस अस्पताल की इंचार्ज उषा पांडेय को इससे कोई मतलब नहीं है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।

loksabha election banner

जांच कराकर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी कालाकांकर सीएचसी प्रभारी मनोज वर्मा का कहना है कि अगर अस्पताल में गंदगी है तो यह गंभीर बात है। इसकी जांच कराई जाएगी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। एंबुलेंस में हुआ प्रसव

संसू, दीवानगंज : सीएचसी बाबा बेलखर नाथ धाम क्षेत्र के एक गांव की 24 वर्षीय युवती का प्रसव सरकारी एंबुलेंस में ही हो गया। एंबुलेंस कर्मियों ने महिला की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की। क्षेत्र के सराय भवानी गांव की विवाहिता गर्भवती थी। बुधवार को शाम के वक्त युवती को प्रसव पीड़ा हुई तो सीएचसी पर मौजूद 102 एंबुलेंस के कर्मचारी दया शंकर मिश्र और पायलट विश्वनाथ यादव के पास इमरजेंसी काल आई। दोनों तत्काल गांव की तरफ एंबुलेंस लेकर रवाना हो गए। महिला को वह लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसे पीड़ा बढ़ गई। हालत गंभीर होने लगी तो कर्मियों ने स्वजनों की राय पर इमरजेंसी में एमटी ने प्रसव कराकर उसकी जान बचाई। यह दूसरा बच्चा पैदा हुआ जो पुत्र है। अर्चना समेत तीन ट्रेनों का रूट बदला

जासं, प्रतापगढ़ : गुरुवार से लेकर 10 नवंबर तक प्रतापगढ़ से कई गाडिय़ां नहीं गुजरेंगी। नीलांचल सुल्तानपुर से होकर जाएगी। अर्चना एक्सप्रेस और फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस फैजाबाद होकर जाएंगी। स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन मिश्र ने बताया कि लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर गंगागंज और कुंदनगंज स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिग का कार्य होगा। इस कारण से ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा। करवा चौथ के दिन पुलिस की हिरासत में पति

संसू, पट्टी :दहेज की मांग की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया। जौनपुर जनपद के बदलापुर थानांतर्गत मुरादपुर कोटिला निवासी एक युवती ने पट्टी कोतवाली में शिकायत किया कि नगर के वार्ड नंबर दो पुरानी पट्टी निवासी एक युवक ने उसके साथ प्रेम विवाह कर दस दिन तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे मायके में छोड़ दिया। अब दहेज में पांच लाख रूपये व अन्य सामानों की मांग को लेकर पति व ससुरालवालों ने अपने घर रखने से इन्कार कर दिया। इससे बुधवार को करवा चौथ के दिन थाने पहुंची पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।

----

पुआल जलाने के मामले में किसान के खिलाफ रिपोर्ट

संसू, पट्टी : कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बेला गांव निवासी कमलाकांत चौरसिया द्वारा मंगलवार की रात अपने खेतों में धान की कटाई के बाद पुआल जला दिया गया था। इसकी शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र प्रताप पांडेय ने जांच की तो पुआल जलाने की पुष्टि हुई। इससे लेखपाल ने किसान के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर कमलाकांत चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाकियू की बैठक नौ को

प्रतापगढ़: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं की बैठक नौ नवंबर को गौरा स्थित कार्यालय में आयोजित की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि संगठन की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष केतकी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.