Move to Jagran APP

घर से बाहर बुलाकर शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के प्रतापगढ़ सिटी कस्बे में मंगलवार को सुबह मदरसे के शिक्षक को घ

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Mar 2019 10:45 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2019 10:45 PM (IST)
घर से बाहर बुलाकर शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली

प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली के प्रतापगढ़ सिटी कस्बे में मंगलवार को सुबह मदरसे के शिक्षक को घर से बाहर बुलाकर पल्सर सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

loksabha election banner

सिटी कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी फिरोज अहमद (40) पुत्र रईस अहमद मदरसा अरबिया काफियुतुल उल-उलूम में शिक्षक हैं। मंगलवार सुबह लगभग सात बजे उनके घर पल्सर सवार तीन बदमाश पहुंचे। एक बदमाश पल्सर स्टार्ट करके खड़ा था। चहारदीवारी का गेट खुला देख दो बदमाश गलियारे से अंदर घर के मुख्य गेट पर पहुंचे और गुरू जी-गुरू जी कहकर बुलाने लगे। आवाज सुनकर फिरोज की पत्नी शाहीन सुल्ताना उर्फ रूबी बाहर निकली और बोली वह सो रहे है। बदमाशों ने जरूरी काम की बात कहकर गुरू जी को बुलाने के लिए कहा। अंदर जाकर रूबी ने जगाकर फिरोज को बाहर भेजा।

गेट पर बदमाशों से लगभग दस मिनट तक फिरोज की बातचीत हुई। इसके बदमाशों ने फिरोज पर फायर कर दिया। दो गोली पेट में लगी और दो गोली पेट को छूते हुए दीवार से जा टकराई। गोली चलने की आवाज सुनकर फिरोज की पत्नी रूबी ने बाहर निकलकर बदमाशों को दौड़ा लिया। चहारदीवारी का गेट बंद करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश उन्हें झटककर बाहर निकल गए। सामने रहने वाले यूसुफ शरमानी भी दौड़े, लेकिन दोनों बदमाशों के हाथ में असलहा देखकर वह बगल हो गए। इसके बाद तीनों बदमाश पल्सर से भाग निकले।

फिरोज के घर से थोड़ी दूर पर उनके ससुर वसीउद्दीन सिद्दीकी का घर है। गोली की आवाज सुनकर फिरोज के साले शाहिद भागकर पहुंचे, पेट में गमछा बांधा और मोटरसाइकिल पर बैठाकर जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर सिटी चौकी व भुपियामऊ चौकी प्रभारी अनिल पांडेय, कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, एएसपी पूर्वी अवनीश मिश्र मौके पर पहुंचे। फिरोज की पत्नी रूबी समेत परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। मौके से चार खोखा बरामद हुआ। देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।

प्रबंधकीय विवाद और पैसे के लेन-देन की चर्चा : घटना के बाद जुटे लोग आपस में यह चर्चा कर रहे थे कि मदरसा में शिक्षकों की भर्ती के लिए कुछ लोगों ने फिरोज को पैसा दिया था। नियुक्ति न होने पर कहासुनी हुई थी। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई थी कि प्रबंधक से भी फिरोज का कुछ विवाद था। इस पर पुलिस मदरसा अरबिया काफियुतुल उल-उलूम के प्रबंधक तेलात उमर को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। एसपी एस आनंद का कहना है कि घटना की वजह को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। प्रबंधकीय विवाद और शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पैसा के लेन-देन को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। फिरोज से बातचीत के बाद ही वजह स्पष्ट हो सकेगी।

सोमवार को भी आए थे बदमाश : चार भाइयों में सबसे बड़े भाई बाबू कुंडा में पैतृक गांव टिकरिया में ही रहते हैं। दूसरे नंबर पर फिरोज हैं। तीसरे भाई मोहम्मद उर्फी व चौथे भाई मोहम्मद सैफी अध्यापक हैं। फिरोज की पत्नी रूबी सिटी में ही प्राइमरी विद्यालय में शिक्षिका हैं। फिरोज के दो पुत्र व दो पुत्री है। पत्नी रूबी के अनुसार बदमाशों की उम्र 20 साल के आसपास थी। सोमवार को भी ये बदमाश घर पर आए थे, मगर फिरोज उस समय घर पर नहीं थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.