Move to Jagran APP

जल्द ही आप देख सकेंगे वीआइपी शौचालयों की लाइब्रेरी

प्रतापगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में जहां हजारों की संख्या में लोगों ने पैसा हजम कर लिया

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Feb 2019 12:29 AM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 12:29 AM (IST)
जल्द ही आप देख सकेंगे वीआइपी शौचालयों की लाइब्रेरी
जल्द ही आप देख सकेंगे वीआइपी शौचालयों की लाइब्रेरी

प्रतापगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में जहां हजारों की संख्या में लोगों ने पैसा हजम कर लिया। शौचालय अभी तक नहीं बनवाया। वहीं जिले में ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने सरकारी अनुदान के अलावा अपना पैसा लगाकर बेहतरीन शौचालय बनवाया है। शासन ने ब्लॉकवार इस तरह के शानदार व वीआईपी शौचालयों की लाइब्रेरी तैयार करने को कहा है। उसकी फोटो और वीडियोग्राफी कराकर उसे शासन में भेजने के सख्त निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ ने स्वच्छ भारत मिशन के सभी डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक)को इसकी वीडियोग्राफी फोटोग्राफी तैयार करने का निर्देश जारी किया है। स्वच्छता समिति गांव में जाकर शौचालयों की वीडियोग्राफी करवा रहा है।

loksabha election banner

जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चार लाख 74 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है। करीब चार लाख शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। इसमें हजारों ऐसे लाभार्थी मिले हैं जिन्होंने 12 हजार रुपये अनुदान मिलने के अलावा हजारों रुपये निजी लगाकर बेहतरीन शौचालय बनवाया है। सबसे खास बात यह भी है कि उसमें से काफी ऐसे लाभार्थी हैं जो मध्यम वर्ग परिवार से हैं। कई ऐसे भी लाभार्थी मिले जो केवल अनुदान पर ही आश्रित हैं, जबकि वह भी इसी वर्ग के हैं। शौचालय निर्माण कराकर केवल कोरम पूरा किया है। जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों ने शौचालय निर्माण में लाखों रुपये खर्च किया है। शौचालय के अलावा उसमें स्नानागार भी बनवाया है। वह शौचालय देखते बनता है। शहर की तर्ज पर उसका निर्माण कराया है।

ब्लाकवार ग्राम पंचायतों की सूची

लक्ष्मणपुर-अजगरा, बासूपुर, पूरे बीरबल, शिवबोझ, चंदापुर, जेठवारा, सगरा

मानधाता-पितईपुर, रामपुर बजहा, मल्हूपुर, दहिलामऊ, अमैयामऊ लाखूपुर

सदर-राजगढ़,जहनईपुर, सगरा, नसीरपुर, रूपापुर, भुवालपुर, सराय बहेलिया, मझिलहा

बिहार-खटवारा, भावनपुर, ऐमाजाटूपुर, सबलगढ़, सराय इंद्रावत, बिकरा, भाव

कुंडा-डीहा, समसपुर कांटी, जहानाबाद, कनावा, बछरौली, शेखपुर आशिक

आसपुर देवसरा-गधियावा, आमापुर, तियावां, लबेदा, लाखीपुर कपसा, सुरकौली

पट्टी-कोठियार, सधईपुर, धूती सहसपुर, बाबागंज- पुरमई सुल्तानपुर, नरियावा

संडवा चंद्रिका-पश्चिम गांव, सांगीपुर-उमरपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.