Move to Jagran APP

Pratapgarh News: कार की टक्कर से हवा में उछला परिवार, चार की मौत; कार के नीचे फंसकर 70 मीटर तक घिसटा बच्चा

बाइक सवार दंपती व उनके दो बच्चे शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए। कार की जोरदार टक्कर से वह हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और घिसटते चले गए। कार के चक्के के नीचे बाइक फंस जाने से एक बच्चा करीब 70 मीटर घिसटता चला गया।

By rajan shuklaEdited By: Shivam YadavPublished: Sun, 28 May 2023 12:50 AM (IST)Updated: Sun, 28 May 2023 12:50 AM (IST)
Pratapgarh News: कार की टक्कर से हवा में उछला परिवार, चार की मौत; कार के नीचे फंसकर 70 मीटर तक घिसटा बच्चा
कार की टक्कर से हवा में उछला परिवार, चार की मौत

प्रतापगढ़/पृथ्वीगंज, जागरण संवाददाता: बाइक सवार दंपती व उनके दो बच्चे शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए। कार की जोरदार टक्कर से वह हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और घिसटते चले गए। कार के चक्के के नीचे बाइक फंस जाने से एक बच्चा करीब 70 मीटर घिसटा, जिससे उसका एक पैर कटकर अलग हो गया। घायल युवक व उनके बेटे की मौके पर और पत्नी व बेटी की मौत अस्पताल में हो गई। 

loksabha election banner

कार चालक पकड़ा गया है। उसे झपकी आने से हादसा होना बताया गया है। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था। पूरे महाबल उदयपुर के रहने वाले 42 साल के मनोज सिंह सूरत में सब्जी की दुकान करते थे। परिवार में मांगलिक आयोजन पड़ने पर वह इसी महीने घर आए थे। चार मई को कार्यक्रम संपन्न होने के बाद परदेस लौटने की तैयारी कर रहे थे। 

इससे पहले शनिवार को ससुराल रानीगंज घूमने के लिए वह अपनी पत्नी 37 वर्षीय सीमा, 10 वर्षीय पुत्री सपना व आठ वर्षीय पुत्र शिवम को बाइक पर बिठाकर सुबह छह बजे घर से चले। छैवा पुल पार करने के बाद पृथ्वीगंज पुलिस चौकी के आगे साई कुटी के पास रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर लगभग सात बजे सामने से आ रही तेज गति की बलेनो कार ने टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी तेज थी कि दंपती व बेटी हवा में उछल गए और बाइक सहित बेटा शिवम कार में फंसकर घिसटता गया। कार की दिशा भी बदल गई। वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद को दौड़ पड़े। वहां शिवम का एक पैर कटा हुआ हाईवे पर पड़ा देख लोगों की रूह कांप गई। 

बाइक के अगले पहिए व हैंडल के परखच्चे उड़ गए थे। आनन-फानन पुलिस की मदद से सबको प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाया गया। वहां मनोज सिंह और उनके पुत्र शिवम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पत्नी सीमा व बेटी सपना ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 

कार राजेश यादव राजापुर सुजानगंज जौनपुर चला रहा था। एडिशनल एसपी पूर्व विद्यासागर मिश्र का कहना है कि क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक पर केस दर्ज किया जाएगा। हादसे की जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.