Move to Jagran APP

बूथों पर पहुंचीं पोलिग पार्टियां

जासं प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट का उपचुनाव कराने के लिए पोलिग पार्टियां रविवार शाम बूथों पर पहुंच गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 11:10 PM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 11:10 PM (IST)
बूथों पर पहुंचीं पोलिग पार्टियां

जासं, प्रतापगढ़ : सदर विधानसभा सीट का उपचुनाव कराने के लिए पोलिग पार्टियां रविवार शाम बूथों पर पहुंच गईं। महुली मंडी में रविवार को पूरे दिन मतदान से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का जमावड़ा रहा। दो शेड में की गई व्यवस्था कर्मचारियों की भीड़ के आगे कम पड़ती दिखी। 368 बूथों के हिसाब से इतनी ही पोलिग पार्टियां रवाना की गईं। आपात स्थिति के लिए 37 पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। यानि कुल 405 पोलिग पार्टियां गठित की गई हैं।

loksabha election banner

महुली मंडी में कर्मचारियों को सुबह आठ बजे बुलाया गया था, लेकिन आधे से अधिक कर्मचारी 10 बजे के बाद आए। महिला कर्मचारियों ने तो और देर कर दी। इस वजह से दोपहर बाद अचानक डिकोडिग काउंटर पर भारी भीड़ जमा होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कोई अपनी टीम के पीठासीन अधिकारी को खोज रहा था तो कोई सहायक मतदान अधिकारी का लोकेशन ले रहा था। कोई अपनी बस खोज रहा था। दोपहर में डीएम मार्कंडेय शाही ने सामान्य प्रेक्षक श्रीकांत शास्त्री के साथ मंडी का दौरा किया। हर टेबल पर जाकर कर्मचारियों से मिले। पोलिग पार्टियों से बात की, उनकी समस्याओं का निदान कराया।

---

वाहन खोजने को भटके कर्मी :

महुली मंडी में वाहनों का क्रम सही न होने से मतदान कार्मिक भटकते रहे। शुरू के क्रम वाले वाहन पीछे खड़े किए गए थे और बाद में जाने वाले वाहन आगे। इस वजह से पोलिग पार्टियां अपने वाहन खोजती रहीं।

---

मंडी आबाद रहने से समस्या :

महुली मंडी में रविवार को अजब नजारा रहा। मंडी को बंद न किए जाने से सब्जी के कारोबारी अपना माल फैलाए रहे। खरीदारों के वाहन भी बेतरतीब खडे़ रहे। दूसरी तरफ चुनाव संबंधी कार्य चल रहा था। इस वजह से दोनों तरफ लोग परेशान नजर आए।

---

कम पड़ गए वाहन :

पोलिग पार्टियों के लिए तो वाहन व्यवस्थित कर लिए गए थे, लेकिन फोर्स के लिए कुछ कम थे। जानकारी मिलने पर डीएम ने एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह को अतिरिक्त वाहन मुहैया कराने का निर्देश दिया। हालांकि काफी देर तक ऐसा हो नहीं पाया था।

---

अधिक रहीं स्कूली बसें :

पोलिग पार्टियों को ले जाने के लिए अधिकांश वाहन स्कूली दिखे। पीले रंग की बसें हर ओर दिखीं। रोडवेज बसों को भी लगाया गया था। कोई भी ट्रक इस्तेमाल में न लिए जाने से कर्मचारियों को सुविधा हुई। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को सराहा भी।

---

इन विकल्पों को लाएं साथ :

सोमवार को मतदान करने के लिए वोटरों को मतदाता पर्ची के साथ एक आइडी प्रूफ भी लाना होगा। डीएम ने बताया कि फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, सरकारी परिचय पत्र, बैंक डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, पेंशन कागजात, आधार कार्ड और स्वास्थ्य बीमा कार्ड में कोई भी एक लाने पर वोट देने में कोई समस्या नहीं होगी।

---

आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश :

सदर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। इसके लिए डीएम ने इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। स्कूल, कालेज, बैंक, बाजार आदि बंद रहेंगे।

---

रहेगा रूट डायवर्जन :

मतदान के दिन सोमवार को शहर से गुजरे हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। टीएसआइ संतोष यादव ने बताया कि डायवर्जन के अलावा शाम पांच बजे से ईवीएम जमा होने तक महुली मंडी के सामने वाले मार्ग से सार्वजनिक वाहन नहीं चलेंगे।

---

प्रत्याशियों के खर्च की जांच, नोटिस

: सदर उपचुनाव में खड़े उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर प्रशासन की नजर है। 19 अक्टूबर तक के खर्च का लेखाजोखा व्यय प्रेक्षक राजेश चंद्रा ने लिया। इसमें पाया गया कि अपना दल प्रत्याशी राज कुमार पाल ने सर्वाधिक 12 लाख 68 हजार 97 रुपये खर्च किए हैं। सपा के बृजेश वर्मा ने नौ लाख 37 हजार 491 रुपये, कांग्रेस के नीरज त्रिपाठी छह लाख 52 हजार और बसपा के रणजीत सिंह पटेल ने छह लाख 20 हजार रुपये खर्च किए हैं। सभी 11 प्रत्याशियों के रजिस्टर देखे गए। जिनके खर्च का मिलान सही नहीं दिखा, उनको नोटिस जारी की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.