Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डूबने से युवक की मौत में तीन आरोपितों पर हत्या का मुकदमा

गड़वारा अंतू थाना क्षेत्र के मझिलहा गांव में सोमवार की शाम सई नदी में डूबने से युवक की ह

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Sep 2021 11:00 PM (IST)
Hero Image
डूबने से युवक की मौत में तीन आरोपितों पर हत्या का मुकदमा

गड़वारा : अंतू थाना क्षेत्र के मझिलहा गांव में सोमवार की शाम सई नदी में डूबने से युवक की हुई मौत के मामले में मंगलवार को उस समय नया मोड़ आ गया, जब मृत युवक के स्वजनों ने उसके साथियों पर ही हत्या का आरोप लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने युवक के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम शव को घर लाने पर स्वजनों में मातम छा गया। मझिलहा (पूरे इशरी) गांव निवासी आदित्य सिंह )21) पुत्र राजेश सिंह सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे अपने गांव के दोस्त मनीष सिंह और कमल सिंह के साथ घर से दो किलोमीटर दूर देवघाट पुल के नीचे सई नदी में नहाने गया था। इस दौरान आदित्य नदी में डूब गया था। आस-पास के लोगों के काफी खोजबीन के बाद दो घंटे बाद शाम छह बजे उसका शव नदी में उसी जगह पर मिला था, जहां वह डूबा था। इस बीच मंगलवार की सुबह अचानक घटनाक्रम बदला और आदित्य के परिवार के लोग उसकी हत्या का आरोप लगाने लगे। आदित्य के भाई अंकित सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भाई को मनीष, कमल और प्रेमचंद्र घर से बाइक पर बैठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। शाम को छह बजे शव नदी में मिला। आदित्य के चाचा दिनेश सिंह ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत आदित्य को नदी में डुबोकर मारा गया है। इस पर पुलिस ने कमल सिंह पुत्र बजरंग बहादुर, मनीष सिंह पुत्र सुभाष सिंह व प्रेमचंद पुत्र सहदेव निवासीगण मझिलहा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, दो डाक्टरों (डा.विवेक त्रिपाठी और डॉ ज्ञानेंद्र मौर्य) ने आदित्य के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शाम चार बजे शव घर लाया गया तो स्वजनों में मातम छा गया। इस दौरान सीओ सिटी अभय पांडेय और अंतू एसओ अर्जुन सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि आदित्य के भाई अंकित ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। हत्या का मुकदमा दर्ज करके घटनाक्रम की जांच की जा रही है।