Move to Jagran APP

पुलिस नाकाम, बदमाश दे रहे वारदातों को अंजाम

लालगंज, प्रतापगढ़ : चोरी, हत्या, लूट की घटनाओं ने लालगंज क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। जनवरी माह में

By Edited By: Published: Fri, 01 Jul 2016 10:43 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2016 10:43 PM (IST)
पुलिस नाकाम, बदमाश दे रहे वारदातों को अंजाम

लालगंज, प्रतापगढ़ : चोरी, हत्या, लूट की घटनाओं ने लालगंज क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। जनवरी माह में हुई आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा लालगंज पुलिस नहीं कर सकी है। पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते बदमाशों में कोई खौफ नहीं है।

loksabha election banner

कुछ वारदातों पर गौर करें तो पुलिस की कार्यशैली पर खुद ही सवाल उठने लगते हैं। बीते चार जनवरी को लालगंज कोतवाली के जगन्नाथपुर गांव में अमृतसर में इनकम टैक्स में कार्यरत डाक बाबू का बेटा किराना व्यवसायी राजेश पाल के घर में चोर पीछे से पक्की दीवार में सेंध काटकर घर में दाखिल हो गए व घर में रखे लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिए। साथ ही धान बेचकर राजेश पाल ने पचास हजार नकदी भी लेकर घर में रखा था। उसे भी चोर उठा ले गए। इसी तरह गांव के ही रघुबर सरोज के घर में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर में रखे सारे सामानों को उठा ले गए। तब से पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। छह माह बीत जाने के बावजूद अभी भी चोरी का खुलासा नहीं हु़आ। बीते छह जनवरी की दोपहर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामचंद्र निवासी नंदलाल लालगंज एसबीआइ से पैसा निकालने आए थे। वह झोले में पच्चीस हजार रखकर टैक्सी पकड़ने जा रहे थे कि प्यास लगने के चलते वह बैग रखकर पानी पीने चले गए। इसी बीच चोरों ने पैसों पर हाथ साफ कर दिया। उक्त घटना की भी तहरीर कोतवाली में दी गई पर आज तक कोई कार्रवाई न हो सकी। बीते सात जनवरी को लालगंज कोतवाली के हिरऊ का पुरवा बेलहा गांव निवासी किराना व्यवसायी श्याम शंकर मिश्र व गांव के मंगरे व चंदर के यहां चोरों ने हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिए। इसी रात एक दूसरी घटना में पचारा गांव निवासी गंगा प्रसाद पाण्डेय के पशुशाला में बंधी भैंस को अज्ञात चोर खोल ले गए। दोनों घटनाओं का खुलासा अभी तक नहीं हुआ। बीते सत्रह जनवरी को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भटनी बाजार के पास कमल ¨सह ने शटरयुक्त पक्के कमरे में चाय पान की दुकान का शटर तोड़कर पांच हजार की नकदी समेत अन्य सामान उठा ले गए। इसी माह में बीते इक्कीस जनवरी को गौखाड़ी के रिजर्व जंगल में चोर लाखों रुपये के कीमत की खैर की लकड़ी काटकर उठा ले गए। ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को मामले की जानकारी दी, परंतु विभाग का कोई भी जिम्मेदार कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। 26 जनवरी को स्थानीय हनुमान मंदिर में ताला तोड़कर चोरी व मंदिर के अंदर ही मल-मूत्र त्याग करने की घटना से लालगंज कस्बे में तनाव हो गया। लोगों ने इसके विरोध में हाइवे जाम कर दिया। इस घटना में मूर्ति भी चोरी गई थी। अंतत: मूर्ति समेत कुछ सामान बरामद कर एक आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया, परंतु दूसरा आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। 25 जनवरी की रात लालगंज कोतवाली के डगरारा गांव निवासी दिनेश पाण्डेय के नया पुरवा चौराहे पर स्थित दुकान के पीछे से कच्ची दीवार में सेंध लगाकर चोर दुकान में दाखिल हो गए। दुकान के अंदर ग्राहकों की दर्जन भर बैट्री व काउंटर को तोड़कर उसमें रखे लगभग पंद्रह सौ रुपये उठा ले गए। पुलिस को घटना की तहरीर दी गई। अभी तक उसका खुलासा नहीं हो सका। 29 जनवरी की रात लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवा वैश्य निवासी राधेश्याम वर्मा के घर चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया पर अभी तक खुलासा नहीं हो सका। क्षेत्र में हुई हत्याओं की घटनाओं में भी पुलिस ने तो खुलासा किया पर उसमें कई आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। लूट की घटनाओं में भी कई वांछित अभी भी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र में लोगों में दशहत व्याप्त है। पुलिस को तहरीर देने के बावजूद कई घटनाओं का मुकदमा दर्ज ही नहीं किया जाता। क्षेत्र में बेखौफ होकर लुटेरे व चोर टहल रहे हैं। कब किस घटना को अंजाम दे देंगे यह पुलिस को शायद नहीं पता। बीते 19 अप्रैल को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के वर्मा नगर स्थित यमुना प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के पानी पीने के लिए विद्यालय की ओर से नल गड़वाया गया था, जिसे चोर उखाड़ ले गए। बीते दो मई को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उदियापुर गांव में चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जहां काफी देर तक ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार हो रही थी। घटना में आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था। छह आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। नौ मई को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अझारा गांव निवासी विनय कुमार पाण्डेय उर्फ गुड्डू को गोली मारी गई थी। नामजद मुकदमा होने के चलते दो आरोपियों में से एक आरोपी को जेल भेजा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.