Move to Jagran APP

विरोध प्रदर्शन पर 12 नामजद और 60 अज्ञात पर मुकदमा

प्रदर्शन करने के मामले में 12 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Dec 2019 10:41 PM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 10:41 PM (IST)
विरोध प्रदर्शन पर 12 नामजद और 60 अज्ञात पर मुकदमा
विरोध प्रदर्शन पर 12 नामजद और 60 अज्ञात पर मुकदमा

संसू, कुंडा : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके प्रदर्शन करने के मामले में 12 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वीडियो से प्रदर्शनकारियों को चिह्नित कर रही है।

loksabha election banner

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कुंडा कस्बे में सरयूनगर में प्रदर्शन किया था। जबकि इसके पूर्व सीओ कुंडा राधेश्याम सिंह व कोतवाल डीपी सिंह ने फोर्स के साथ रूट मार्च करके धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन न करने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद मुस्लिम युवकों ने प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज-लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया था। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर आवागमन बाधित था।

प्रदर्शन करने के मामले में एसआइ राधेश्याम सिंह की तहरीर पर अजीम, सुहैल अहमद, मो. आमीन, शेबू, दिलशाद, मोहम्मद शाहिद, समीर, तनवीर, तबरेज, अकरम, अज्जू समेत 12 नामजद और 50-60 लोगों के मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे की विवेचना एसएसआइ सुरेश सिंह चौहान को सौंपी गई। पुलिस वीडियो से प्रदर्शनकारियों को चिह्नित कर रही है। इस बारे में सीओ राधेश्याम सिंह का कहना है कि प्रदर्शन करने वाले लोगों को वीडियो से चिह्नित किया जा रहा है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएए के विरोध में शहर में किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

संसू, प्रतापगढ़ : नागरिकता संशोधन एक्ट एवं सीआरसी के विरोध में मुस्लिम युवकों ने रविवार को दोपहर शहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शहर में फोर्स मुस्तैद रही।

शहर में सुबह से ही माहौल सामान्य था। हालांकि इसके बाद भी चौक, कपूर चौराहा, सदर मोड़, भंगवा चुंगी, आंबेडकर चौराहा, श्रीराम तिराहा समेत पूरे शहर में फोर्स मुस्तैद थी। दोपहर करीब दो बजे 50 से अधिक मुस्लिम युवक एआइएमआइएम के जिला सचिव सुजात उल्ला एवं जिला पंचायत सदस्य मैसाद अहमद की अगुवाई में फलमंडीगेट के सामने पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से सीएए व सीआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया। श्रीराम तिराहे से श्याम बिहारी गली तक सड़क के दोनों ओर प्रदर्शनकारी खड़े थे। सभी युवक हाथ में सीएए व सीआरसी को वापस लेने जैसे नारे लिखे पोस्टर लिए हुए थे। प्रदर्शन में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रमन भी शामिल थे।

दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक प्रदर्शनकारी सड़क किनारे खड़े थे। शाम चार बजे प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस दौरान सीओ सिटी अभय पांडेय कोतवाली की फोर्स, फतनपुर एसओ उमेश सिंह, अंतू एसओ कमलेश कुमार व कोहंडौर एसओ प्रवीण कुशवाहा के साथ मुस्तैद थे। वह श्रीराम तिराहे से चौक तक मार्च कर रहे थे। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद सीओ सिटी श्रीराम तिराहे से चले गए। धर्म गुरुओं की बैठक में शंकाओं को किया दूर

संसू, प्रतापगढ़ : पुलिस लाइन्स के सई कांप्लेक्स में रविवार को दोपहर आयोजित धर्मगुरुओं की बैठक में एसपी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उपजी शंकाओं को दूर किया। एसपी ने कहा कि इस कानून से कोई भी भारतीय प्रभावित नहीं होगा। इस कानून को लेकर फेसबुक, वाट्सअप पर अफवाह फैलाई जा रही है। उससे सतर्क रहने की जरूरत है। सभी धर्मगुरु अपने कौम के लोगों, परिचितों, रिश्तेदारों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दें। कानून व्यवस्था को बनाएं रखने में मदद करें। बैठक में प्रशिक्षु आइपीएस अली अब्बास, एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी, सीओ क्राइम आलोक सिंह, मौलाना हादी, असलम मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.