Move to Jagran APP

मामूली लड़ाई में दूसरे व्यक्ति की उंगली चबाकर कर दी अलग, चीखते हुए अस्पताल भागा पीड़ित

आरोपित ने उसके पति की बायें हाथ की ऊंगली चबा कर अलग कर दी। जिससे उसके पति गश खाकर गिर गए। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। उसके पति को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Devendrda Deva Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 20 May 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
मामूली लड़ाई में दूसरे व्यक्ति की उंगली चबाकर कर दी अलग

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। शाहजहांपुर जिले के थाना मदनापुर क्षेत्र के झपका दिलावरपुर निवासी ज्योति पत्नी दिनेश ने थाना जहानाबाद में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह 19 मई को सुबह 11 बजे अपने भाई दीनदयाल पुत्र रामदयाल निवासी मुहल्ला मिश्रन टोला कस्बा व कोतवाली जहानाबाद के घर से जन्मदिन का कार्यक्रम समापन होने के उपरांत घर वापस जा रही थी। तभी रास्ते में जहानाबाद बस स्टैंड के पास मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद वली शाह निवासी ग्राम बल्लिया थाना अमरिया जनपद मिला। फैजान उसको रास्ते में रोक कर गाली गलौज करने लगा।

जब उसकी मां अयोध्या देवी पत्नी रामदास निवासी मुहल्ला मिश्रन टोला वहां आई और बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो उपरोक्त फैजान ने उसकी मां के साथ भी गालीगलौज की। आरोपित ने उससे हाथापाई करते हुए उसके पति देवेश कुमार पर हमला कर दिया।

आरोपित ने उसके पति की बायें हाथ की ऊंगली चबा कर अलग कर दी। जिससे उसके पति गश खाकर गिर गए। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। उसके पति को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें