Move to Jagran APP

पीलीभीत में वोटों की बारिश, 66.75 फीसद मतदान

लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मंगलवार को पीलीभीत में वोटों की झमाझम बारिश हुई। तपिशभरी गर्मी की परवाह किए बगैर लोगों ने रिकार्ड तोड़ 66.75 प्रतिशत मतदान कर 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 12:00 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 12:00 AM (IST)
पीलीभीत में वोटों की बारिश, 66.75 फीसद मतदान
पीलीभीत में वोटों की बारिश, 66.75 फीसद मतदान

पीलीभीत : लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मंगलवार को पीलीभीत में वोटों की झमाझम बारिश हुई। तपिशभरी गर्मी की परवाह किए बगैर लोगों ने रिकार्ड तोड़ 66.75 प्रतिशत मतदान कर 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया। खास बात यह है कि तीसरे चरण के तहत प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में पीलीभीत सबसे अव्वल रहा है। सर्वाधिक मतदान बरखेड़ा में और सबसे कम मतदान बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। पिछले चुनाव में यहां 62.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। कुछेक स्थानों पर ईवीएम मशीनों की खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही। वहीं बरखेड़ा क्षेत्र के पिपरा खास गांव में सड़क बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। बाद में डीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी मनोज कुमार सोनकर पूरे समय भ्रमण कर मतदान का जायजा लेते रहे। वहीं मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद और डीआइजी राजेश कुमार पांडेय ने भी कई पोलिग स्टेशनों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

loksabha election banner

इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। मंगलवार को मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिग स्टेशनों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। सबसे हैरान करने वाला नजारा तो महिला मतदाताओं का दिखाई दिया। आमतौर पर दोपहर के बाद घरेलू कार्य से निवृत होकर वोट देने के लिए महिलाएं बूथों पर पहुंचती थीं, लेकिन इस बार मतदान शुरू होने से पहले ही महिलाओं के समूह मतदान केंद्रों पर जुटने लगे। इसी तरह युवा मतदाताओं का उत्साह भी कतारों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। जिले में 946 मतदान केंद्र तथा 1538 पोलिग बूथों पर सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। शुरुआत में ही कई स्थानों पर ईवीएम मशीनों की खराबी के कारण वोटिग में दिक्कत आने लगी, लेकिन समय रहते प्रशासन ने मशीनों को दुरस्त कर दिया। शाम छह बजे तक मतदाताओं का पोलिग स्टेशनों पर पहुंचने का सिलसिला रहा। छह बजे के बाद तमाम मतदान केंद्रों पर वोटिग होती रही। प्रशासन की ओर से इस बार आदर्श बूथ और पिक बूथ भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। मतदान के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कतारों में लगकर वोट डालने के प्रति दिलचस्पी दिखाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में आज 66.93 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले चुनाव के मुकाबले चार प्रतिशत से अधिक है। पिछले चुनाव में यहां 62.86 फीसद मतदान हुआ था। इस बार बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 72 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम प्रतिशत बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में 63 फीसद रहा है। इसी तरह पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में 68 प्रतिशत, पीलीभीत शहर विधानसभा क्षेत्र में 65 प्रतिशत तथा बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र में 64.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पिपरा खास में ब्राडगेज कार्य के कारण रेलवे द्वारा सड़क बंद करने से नाराज ग्रामीणों ने सुबह मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी, लेकिन समय रहते अधिकारियों को मौके पर भेजकर ग्रामीणों को समझाया गया। ग्रामीणों को उन्होंने फोन पर आश्वासन दिया। तब दोपहर में वहां भी मतदान शुरू हो गया। मतदान प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय सूचना नहीं मिली है। डीएम के मुताबिक मंगलवार को तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में दस लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था, सबसे ज्यादा मतदान पीलीभीत में हुआ है। यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से भी शाम को प्रेस कांफ्रेंस में पीलीभीत के अव्वल रहने की जानकारी दी गई। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद

1- वरुण गांधी, भाजपा

2- हेमराज वर्मा, सपा बसपा रालोद गठबंधन

3- अनीता त्रिपाठी, शिवसेना

4- सीताराम राजपूत, सबका दल यूनाइटेड

5- संजय कुमार भारती, नैतिक पार्टी

6- मोहम्मद हनीफ खां, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया

7- डॉ. भरत पटेल, जनता दल यूनाइटेड

8- उर्वशी सिंह, निर्दलीय

9- कैफ रजा खां, निर्दलीय

10- जाफरी बेगम, निर्दलीय

11- मुनेश सिंह, निर्दलीय

12- वरुण गांधी रेवाड़ी वाले, निर्दलीय

13- सुरेंद्र कुमार गुप्ता, निर्दलीय।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.