बाघों की धरती पर सुनाई देगी पीएम मोदी की गर्जना, चुनावी रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना
बाघों की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गर्जना सुनाई देगी। पीएम मोदी की प्रस्तावित चुनावी रैली की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी संगठन जुट गया है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं जिसके तहत यहां टनकपुर हाईवे स्थित गांव डियूनी केसरपुर की भूमि पर पीएम मोदी के तीनों हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।
देवेंद्र देवा, पीलीभीत। बाघों की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नौ अप्रैल को गर्जना सुनाई देगी। पीएम मोदी की प्रस्तावित चुनावी रैली की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी संगठन जुट गया है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं, जिसके तहत यहां टनकपुर हाईवे स्थित गांव डियूनी केसरपुर की भूमि पर पीएम मोदी के तीनों हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। यह पहला अवसर है कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तराई के भ्रमण पर आ रहे हैं।
पीलीभीत संसदीय सीट पर साढ़े तीन दशक से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके पुत्र सांसद वरुण गांधी का वर्चस्व रहा है। पू्र्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इस सीट से छह बार सांसद चुनी गईं। जबकि उनके पुत्र वरुण गांधी दो बार सांसद चुने गए। विगत 2019 के लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे। लेकिन इस बार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर यूपी के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को पार्टी उम्मीदवार बनाया है।
अब भाजपा संगठन के लिए यह सीट जीतना बेहद प्रतिष्ठापूर्ण हो गया है। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। अब नौ अप्रैल को भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी रैली संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पीलीभीत जनपद का यह पहला भ्रमण होगा। प्रधानमंत्री का दौरा निर्धारित होने से ही साफ जाहिर है कि भाजपा संगठन पीलीभीत संसदीय सीट को लेकर कितनी गंभीरता बरत रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने से भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर के साथ की जा रही हैं। पीएम मोदी की चुनाव रैली में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है। इधर, जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिला प्रशासन की ओर से टनकपुर हाईवे स्थित गांव डियूनी केसरपुर में हेलीपैड निर्माण के लिए कार्य शुरू कराया गया है। बुधवार को बुलडोजर के जरिये प्रस्तावित भूमि स्थल को समतल कराया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन पर तीन हेलीकाप्टर आएंगे। वहीं प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हेलीकाप्टर से यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान पर स्थित हेलीपैड पर उतरेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।