पीलीभीत: जिले की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव भगवंतापुर में साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग भी हुई। जिसमें कई लोग के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।
रविवार को साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा था। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे मारपीट शुरू हो गई। समिति परिसर मैदान का अखाड़ा बन गया। एक तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई। इससे कुछ लोग और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
अचानक हुए झगड़े को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई जिस पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।