Move to Jagran APP

पल-पल की जानकारी लेते रहे अफसर

लोकसभा सीट के चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। सुबह से दोपहर तक मतदान की गति धीमी रही। मतदान में युवा वृद्धों व दिव्यांग ने बढ़ चढ़कर मतदान में सहभागिता की।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 12:01 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 12:01 AM (IST)
पल-पल की जानकारी लेते रहे अफसर
पल-पल की जानकारी लेते रहे अफसर

बीसलपुर (पीलीभीत) : लोकसभा सीट के चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। सुबह से दोपहर तक मतदान की गति धीमी रही। मतदान में युवा, वृद्धों व दिव्यांग ने बढ़ चढ़कर मतदान में सहभागिता की।

loksabha election banner

कुल 291 मतदान केंद्रों के 402 बूथों पर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:45 बजे से मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र के लिए जाते दिखे जिनमें युवाओं, महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दी। ठीक सात बजे मतदान धीमी गति से प्रारंभ हुआ मतदाताओं ने मतदेय स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच अपने मतों को डालना शुरू किया। जिसके पश्चात सभी मतदेय केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान के लगभग एक घंटे के बाद मशीनों में खराबी आ जाने के कारण मतदान में व्यवधान पैदा हो गया। ग्राम चौसर हरदोपट्टी के बूथ पर वोटिग मशीन में अचानक खराबी आ जाने के कारण मतदान रूक गया तो लगभग पौन घंटे तक मशीन सही होने तक रूका रहा जिसके कारण मतदान केंद्र पर मतदान करने वालों की खासी भीड़ जमा हो गई इसके अलावा ग्राम मीरपुर वाहनपुर में वोटिग मशीन में खराबी आ जाने के कारण काफी देर तक मतदान का कार्य प्रभावित हुआ। चिलचिलाती धूप में खड़े मतदाताओं ने मतदेय स्थल पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट की इस मामले की आपत्ति जताते हुए शिकायत की जिसके बाद कुछ ही देर में मशीन को ठीक करा दिया गया। इसके अलावा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर भी मशीनों में छुट पुट आई खराबी के बाद थोड़ी देर में ठीक हो जाने के बाद मतदान पुन: प्रारंभ हो गया। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम लुहिचा, खंनका, मीरपुर ग्रंथ, रायपुर, गोबल, रूरिया, अहिरपुरा नगला, भडरिया, अमृता, रसायाखानपुर, रढैता, उगनपुर मरौरी, जोगीठेर, जसोली, टिकरी सहित क्षेत्र के सभी ग्रामो में शांति पूर्वक ढंग से मतदान सुबह से चलता रहा। संवदेनशीन व अतिसंवदेनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की ²ष्टि अतिरिक्त बल तैनात किया गया। आठ सेक्टर पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों पर घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे। इसके अलावा उपजिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी व सीओ प्रवीण मलिक पुलिस बल के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर जमाए हुए थे। प्रात: नौ बजे तक 13 प्रतिशत, 11 बजे 23 प्रतिशत, एक बजे 37 प्रतिशत, व तीन बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ। दियोरिया: क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हेतु मतदान समय से प्रारंभ हुआ। शुरू में मतदाताओं की मतदेय स्थलों पर लंबी कतारे लग गई कितु बाद में मतदान मध्यम गति से होता रहा। 12 बजे से मतदाताओं की भीड़ में इजाफा हो गया और मतदेय स्थलों पर मतदाता उमड़ पड़े। क्षेत्र के ग्राम मधवापुर मतदान केंद्र पर 797 में से 370 11 बजे तक वोट पड़े। ग्राम खरदाई में 12:30 तक 435, दियोरिका कलां 11:20 तक 1129 , महामदपुर में 11 बजे तक 210, किशनपुर में 11:20 तक 269, पकडिया में 10 बजे तक 174, लमौआ में 10:30 तक 125, कटैया में 10:40 तक 183, गाजना में 11 बजे तक 217 वोट पड़े। दियोरिया में वार्ड संख्या 676 मतदान केंद्र पर वोटिग मशीन खराब होने पर मतदान रूक गया। बिलसंडा: क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हेतु मतदान ठीक सात बजे प्रारंभ हो गया। मतदान प्रांरभ होते ही मतदेय स्थलों स्थित बूथों पर मतदान करने वाले स्त्री पुरुष व युवकों की कतारें लग गई। शुरू में मतदान धीमी गति से प्रांरभ हुआ परंतु कुछ समय बाद ही मतदान कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए मतदान की गति तेज कर दी। जिससे मतदान को आए मतदाताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पडा और उन्हें देर तक कतारों में खडे़ होकर अपनी बारी आने का इंतजार ज्यादा नहीं करना पड़ा। मतकेंद्रों पर दिव्यांगों, वृद्धों महिलाओं युवको व युवतियों व नव वधुओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्राम चपरौआ कुंइया में वोटिग मशीन खराब होने पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। दूसरी मशीन आने पर मतदान प्रारंभ हो सका। इसके अलावा क्षेत्र के ईटगांव बमरोली, घनश्यामपुर, रौतापुर, भीकमपुर, करेली, पसगवां, तिलछी, लिलहर, चठिया, कल्यानपुर, मरौरी सहित क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। इस बीच सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित कई अधिकारी मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखे हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.