Move to Jagran APP

गुरुद्वारों में मनाया गया खालसा स्थापना दिवस

पूरनपुर (पीलीभीत) : गुरुद्वारों में खालसा दिवस मनाया गया। पाठों की लड़ियों का समापन कर भोग डाला गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Apr 2018 10:13 PM (IST)Updated: Sat, 14 Apr 2018 10:13 PM (IST)
गुरुद्वारों में मनाया गया खालसा स्थापना दिवस
गुरुद्वारों में मनाया गया खालसा स्थापना दिवस

पूरनपुर (पीलीभीत) : गुरुद्वारों में खालसा दिवस मनाया गया। पाठों की लड़ियों का समापन कर भोग डाला गया। खालसा स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी गई। अकाल अकेडमी गोमती में बच्चों ने शबद कीर्तन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भंडारों में संगत ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

loksabha election banner

शनिवार को नगर समेत क्षेत्र के गुरुद्वारों खालसा स्थापना दिवस मनाया गया। अकाल अकेडमी गोमती में स्थापना दिवस एवं बैशाखी पर्व उपलक्ष्य में बच्चों ने स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस उपलक्ष्य में शबद कीर्तन, कवीयश्री एवं गुरमत विचारों से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गोमती गुरुद्वारा प्रबंधक बलवीर ¨सह, प्रचार्य अशोक ¨सह गुलेरिया, धर्मशिक्षा विभाग प्रभारी सुरेंद्र पाल ¨सह, संदीप कौर, निधिरत्न, तल¨वदर कौर, मनदीप कौर आदि मौजूद रहे। ब्लाक रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु¨सह सभा में खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर धार्मिक दीवान सजाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कीर्तन जत्था गुरमेज ¨सह व फतेह ¨सह हुजूरी रागी जत्था, कथावाचक भाई जसपाल ¨सह हेड ग्रंथी, भाई दवंदिर ¨सह कीर्तन जत्था, कथावाचक भाई सतवंत ¨सह, प्रबंधक कमेटी अमृतसर की टीम ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पंच प्यारों की ओर से तैयार किया गया अमृत 70 लोगों ने छका। बलजीत ¨सह खैरा, कश्मीर ¨सह, उपकार ¨सह, राज¨वदर ¨सह, बाबा मक्खन ¨सह, मास्टर गुरदयाल ¨सह आदि मौजूद रहे।

गोमती गुरुद्वारा : गुरुद्वारा दमदमा साहिब व हर¨सहपुर खरौसा में तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठो का भोग पड़ा व खालसा साजना दिवस मनाया गया। भाई केवल सिह के रागी जत्थे ने संगत से अपील करते हुए कहा कि आप सब संगत दशमेश गुरु गो¨वद सिह जी के द्वारा तैयार कराया गया अमृत छक छक कर ¨सह बनें।

हजारा : बार्डर क्षेत्र के नानकसर प्याऊ गुरूद्वारा सिद्धनगर खजुरिया मे वैशाखी के पर्व पर गुरुद्वारा में एक सचखंडवासी संत बाबा सुलखन ¨सह के मुखी बाबा दिलबाग ¨सह, बाबा गुर¨वदर ¨सह लौगिया फार्म, कीर्तन जत्था कथावाचक सतनाम ¨सह, दाडी जत्था अमृतसर पंजाब बीबी बल¨वदर कौर, विक्रमजीत ¨सह, दाडी जत्था शाहजहांपुर आदि मौजूद रहे।

शास्त्रीनगर: गुरुद्वारा में 115 लोगों ने अमृत छका। कबीरगंज की टीम ने कारसेवा की। मुख्य रूप से हरजिन्दर सिह मान, गुरजीत ¨सह गज्जी, इकबाल ¨सह पाले, बल¨वदर ¨सह,जसपाल ¨सह, पल¨वदर ¨सह, जगदीप ¨सह, गगनपाल ¨सह, ¨छदर ¨सह, जगदीप ¨सह, लख¨वदर ¨सह पप्पू, सोनी ¨सह समेत सैकड़ों कारसेवक मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.