Move to Jagran APP

बगैर रिफ्लेक्टर लगे वाहन नहीं ढो सकेंगे गन्ना

गन्ना के सीजन में सड़कों पर भार लदे वाहनों का दबाव बढ़ जाता है जिसके चलते जहां तहां ट्रैफिक जाम होना भी आम समस्या बन जाती है। वहीं सड़क हादसों में भी तेजी से इजाफा होता है। तमाम लोगों की सड़क हादसों में अकाल मौत हो जाती है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 11:13 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 11:13 PM (IST)
बगैर रिफ्लेक्टर लगे वाहन नहीं ढो सकेंगे गन्ना
बगैर रिफ्लेक्टर लगे वाहन नहीं ढो सकेंगे गन्ना

पीलीभीत,जेएनएन : गन्ना के सीजन में सड़कों पर भार लदे वाहनों का दबाव बढ़ जाता है, जिसके चलते जहां तहां ट्रैफिक जाम होना भी आम समस्या बन जाती है। वहीं सड़क हादसों में भी तेजी से इजाफा होता है। तमाम लोगों की सड़क हादसों में अकाल मौत हो जाती है। इन हालात से निपटने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। इस बार परिवहन विभाग ने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए गन्ना ढुलाई करने वाले सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर अनिवार्य कर दिया है। बुधवार को जागरण प्रश्न पहर कार्यक्रम में मेहमान रहे उपसंभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) अमिताभ राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बगैर रिफ्लेक्टर लगे वाहनों से गन्ना ढुलाई नहीं होने दी जाएगी। इस बाबत सभी चीनी मिलों के प्रबंधकों से भी बात की जा रही है।

loksabha election banner

सवाल- नया ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या करना होगा कौन सी साइट देखें।

मोहम्मद आलम गौनिया पीलीभीत, मोईउउद्दीन शेरपुर कलां।

जवाब- नए ड्राइविग लाइसेंस आवेदन करने के लिए ऑनलाइन गूगल सारथी वेबसाइट पर खोजें संभागीय परिवहन की वेबसाइट पर जाकर लाइसेंस का आवेदन करें साथ ही 350 रुपये ऑनलाइन फीस जमा कर डेट ले सकते हैं।

सवाल- 2010 में लाइसेंस बनवाया था जिस पर मोहर लगी थी वो फट गया है। कैसे नया बनेगा।

- दीपक राठौर, मोहल्ला तुलाराम पीलीभीत

जवाब- कार्यालय में जाकर बैकलॉक कराकर ऑनलाइन फीस जमा कर स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं।

सवाल- पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर मैजिक वाले सवारी अधिक बिठाते हैं। साथ ही मनमाना किराया वसूला जा रहा है।

- केशव प्रताप जोगीठेर, बीसलपुर

जवाब- पहले तो शारीरिक दूरी बनाते हुए चलते कम सवारी बैठाएंगे अगर अधिक सवारी व किराया अधिक ले रहें है तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सवाल- अमरिया से दिल्ली के लिये प्राईवेट बस वाले मनमाना किराया वसूलते हैं बिना परमिट के चलते हैं। चौराहे पर टेंपो खड़े रहते हैं।

- इमरा अमरिया, पीलीभीत

जवाब- इस तरह की चल रही बसों पर कार्यवाही हुई है। 23 अक्टूबर को दो बसे सीज की गई हैं। टेंपो गलत खडे़ हो रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

सवाल- जोगराजपुर, सेहरामऊ उत्तरी, पूरनपुर मार्ग पर डग्गामार वाहन चल रहे हैं और मनमाना किराया वसूलते हैं अधिक सवारी बैठाते हैं। विकास सिंह

जवाब- जोगराजपुर पूरनपुर कुरैया मार्ग पर दो रोडवेज बसों का संचालन हो रहा है। प्राइवेट बसों के लिए आवेदन आरटीए संभागीय परिवहन प्राधिकरण में प्रस्ताव लंबित है।

सवाल- डग्गामार वाहन संचालकों ने अवैध यूनियन बनाकर सवारियों से अधिक किराया वसूल रहे हैं।

- अवधेश मिश्र, घुंघचाई

जवाब- पूरनपुर घुंघचाई मार्ग पर प्राइवेट बसों में यात्रा करें इस तरह के यूनियन की कोई मान्यता नहीं होती हैं।

सवाल- चार पहिया वाहन है रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है। पुन: पंजीकरण कैसे होगा।

अर्श, बीसलपुर

जवाब- कोई भी वाहन हो रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद पुन: पंजीकरण के लिए अलग अलग फीस जमा होती है। 10 प्रतिशत ग्रीन टैक्स के साथ रजिस्ट्रेशन होता है। ये रजिस्ट्रेशन जनवरी 2021 के बाद नहीं होंगे पूरे जनपद में 30 सितंबर 2020 तक लगभग 20 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुके हैं।

सवाल- रेललाइन बंद होने से पीलीभीत आने जाने में परेशानी हो रही है- गुरमीत सिंह, दुर्जनपुर कलां

जवाब- दो रोडवेज चल रही हैं। प्राइवेट के लिए आवेदन आरटीए में लंबित है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.