Move to Jagran APP

गुरु पूर्णिमा पर पांच कुंडीय यज्ञ में दी आहुति

गुरु पूर्णिमा का पर्व शहर समेत पूरे जिले में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। गायत्री शक्तिपीठ पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने आहुति दीं। साईं धाम मंदिर में भी विशेष पूजन के उपरांत कढ़ी-चावल का भंडारा हुआ जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 11:38 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 11:38 PM (IST)
गुरु पूर्णिमा पर पांच कुंडीय यज्ञ में दी आहुति

पीलीभीत,जेएनएन : गुरु पूर्णिमा का पर्व शहर समेत पूरे जिले में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। गायत्री शक्तिपीठ पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने आहुति दीं। साईं धाम मंदिर में भी विशेष पूजन के उपरांत कढ़ी-चावल का भंडारा हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

loksabha election banner

शनिवार को टनकपुर रोड स्थित नकटादाना चौराहा के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर साधकों को गुरु का महत्व बताया गया। दीक्षा संस्कार भी संपन्न हुए। पांच कुंडीय यज्ञ में आहुति दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरायन लाल शर्मा, किशनलाल वर्मा, विनोद पांडेय, अनिल शर्मा, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, सर्वेश पाल सिंह, हरीशंकर वर्मा, मधु कुमार, मधु अग्रवाल, लक्ष्मी तिवारी, ममता, कामिनी समेत अन्य लोग शामिल रहे। उधर साईं धाम मंदिर में सुबह आरती के पश्चात हवन पूजन किया गया। बाबा का अभिषेक किया गया। दोपहर में आरती के बाद कढ़ी-चावल का भंडारा हुआ। भाजपा के प्रांतीय आह्वान पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने शहर के प्रमुख मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत व धर्म गुरुओं को दोशाला भेंट कर सम्मानित किया। गौरी शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उन्होंने कोरोना महामारी से सभी को सुरक्षित रखने की प्रार्थना की। पुजारी पंडित जयशंकर महंत को दोशाला भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा शनि देव मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, माता जयसंतरी देवी मंदिर में भी पूजा करके पुजारियों, महंतों को सम्मानित किया। जिला सहकारी विकास संघ के डायरेक्टर धीरेंद्र मिश्र , महंत संदीप पांडेय, राजेश वाजपेई, योगेश वाजपेई मौजूद रहे।

बीसलपुर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण चौहान में दीप प्रज्वलन एवं महर्षि वेदव्यास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जनार्दन मिश्र,रमेश पाल,दिनेश पाल, राजेश उपाध्याय,शंकर लाल,शरद मिश्र, राकेश सिंह,महेंद्र पाल,संजीव,अशोक पांडेय, तेजप्रकाश, काशीनाथ,सुशील एवं मोहित रस्तोगी मौजूद रहे। गायत्री शक्तिपीठ परिसर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से हुआ। यज्ञ, प्रसाद वितरण, एवं सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ। संस्था के मुख्य प्रबंधक सत्यपाल सिंह यादव की देखरेख में हुआ। परिव्राजक राजेंद्र प्रसाद, पूर्व पालिकाध्यक्ष छेदलाल जायसवाल, प्रताप सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह, गीता देवी सत्यवती कार्यकर्ता मौजूद थे। डीपी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मीना कुमारी की देखरेख में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। आरडीएसएस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य मिश्रीलाल की मौजूदगी में गुरु पूर्णिमा का पर्व संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। विधायक रामसरन वर्मा ने भाजपा नेता विवेक वर्मा व अन्य लोगों के साथ नगर के प्राचीन बाबा गुलेश्वर नाथ पहुंचकर मंदिर के मुख्य महंत बाबा रामप्रियदास समेत दो अन्य महंतों को भी अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.