Move to Jagran APP

दुर्घटना में पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों की मौत

शहर के माधोटांडा रेलवे क्रॉसिग के पास बेकाबू कार ने बाइक सवार पूर्व प्रधान को टक्कर मार दी। पूर्व प्रधान की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल पत्नी को बरेली के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां हालत नाजुक बनी हुई है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Dec 2019 11:32 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 06:06 AM (IST)
दुर्घटना में पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों की मौत
दुर्घटना में पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, पीलीभीत :

loksabha election banner

शहर के माधोटांडा रेलवे क्रॉसिग के पास बेकाबू कार ने बाइक सवार पूर्व प्रधान को टक्कर मार दी। पूर्व प्रधान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल पत्नी को बरेली के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। सुनगढ़ी थाना पुलिस ने कार को हिरासत में ले लिया है। बीसलपुर क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। माधोटांडा क्षेत्र में वाहन की टक्कर लगने से घायल किसान ने दम तोड़ दिया।

गजरौला कलां क्षेत्र के गांव महुआ निवासी बनवारीलाल (54) बुधवार की शाम को बरेली हाईवे स्थित खमरिया पुल निवासी गोविद राम के दाहसंस्कार में भाग लेने के बाद पत्नी सावित्री देवी (48) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। शहर के बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी कर वह गौहनिया चौराहा होते हुए माधोटांडा रेलवे क्रॉसिग के नजदीक पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपती घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक तेजी से कार दौड़ाकर फरार हो गया। मौके पर पहुंच कुछ राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायल दंपती को जिला अस्पताल भिजवा दिया। घायल दंपती की हालत को बेहद गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया। तब तक घायल दंपती के पुत्र राकेश कुमार समेत अन्य परिजन जिला अस्पताल में पहुंच गए। आनन-फानन में परिजन घायल दंपती को लेकर बरेली रवाना हो गए। इस बीच रास्ते में घायल बनवारीलाल ने दम तोड़ दिया। घायल सावित्री देवी को बरेली के श्रीराम मूर्ति स्मारक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे की बाबत परिजनों ने सुनगढ़ी थाना पुलिस को सूचना दे दी है। कार को हिरासत में ले लिया है।

बीसलपुर: बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अधकटा निवासी रामस्वरूप दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दियोकलिया स्थित एक ईंट भट्ठे पर परिवार के साथ रहकर ईटों को पाथने का काम करते हैं। गुरुवार को उनका छोटा बेटा अरविद कुमार (17) ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले अपने ही गांव के प्रेम शंकर पुत्र रामस्वरूप व गुड्डू पुत्र श्रीपाल के साथ बीसलपुर बाजार से चप्पलें खरीदने बाइक से आ रहा था। प्रेम शंकर बाइक चला रहे थे और आपस में बातें कर रहे थे । बाइक जैसे ही दियोकलां मोड़ पर पहुंची तभी विपरीत दिशा से तेज गति से गन्ना भर कर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने एकाएक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर बीच में बैठा अरविद कुमार ट्राली के पहियों के नीचे जा गिरा और कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसके अन्य दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही हादसे की जानकारी ईंट भट्ठे पर मौजूद पिता व परिवार के अन्य लोगों को हुई तो सभी रोते हुए भागकर मौके पर आ गए। दियोरियाकलां कोतवाली के उपनिरीक्षक विपिन कुमार व यूपी पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर ट्राली को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । दारोगा विपिन कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। गंभीर रूप से घायल हुए प्रेमशंकर व गुड्डू को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

माधोटांडा: वाहन की चपेट में आकर एक ग्रामीण कृषक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार की शाम किसी वाहन ने माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर मथना गुरुद्वारा के पास 40 वर्षीय किसान करमजीत सिंह मथना निवासी को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिटिया के हाथ पीले करने की हसरत अधूरी रह गई

ग्राम महुआ के पूर्व प्रधान बनवारी लाल की बेटी गायत्री देवी का विवाह 13 फरवरी को होना है। जिस कारण पूर्व प्रधान तथा अन्य परिजन शादी की तैयारियों में जुटे थे। परिवार में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। बुधवार की शाम पूर्व प्रधान शहर में स्थित प्रिंटिग प्रेस में शादी के कार्ड छपवाने के लिए गए थे। ऐसे में घर के मुखिया की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पिता की मौत तथा मां के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलते ही गायत्री देवी तो बदहवास हो गई है। परिवार के लोगों को रो रोकर बुरा हाल है। पूर्व प्रधान के दो बेटों में रोशनलाल एवं राकेश कुमार हैं। चार पुत्रियों में तीन का विवाह हो चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.