School Closed: यूपी के इस जिले में स्कूलाें की छुट्टी, डीएम ने अवकाश का दिया आदेश, ये विद्यालय रहेंगे बंद
School Holiday In Pilibhit City पीलीभीत में शहर के 40 विद्यालयों में डीएम ने घोषित किया अवकाश। प्रधानमंत्री की रैली के कारण विद्यार्थियों को आवागमन में दिक्कतों के चलते लिया गया निर्णय। पीलीभीत में पहलीबार पीएम मोदी रैली को संबोधित करने आएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए शहर के स्कूलों की छुट्टी की है। सीएम योगी भी मंगलवार को सुबह आएंगे।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली के आयोजन के कारण शहर के 40 विद्यालयों में मंगलवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और विद्यार्थियों को आवागमन की दिक्कतें न हों, इस कारण जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिजेश कुमार चौधरी के अनुसार प्रधानमंत्री का ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में आगमन है। प्रधानमंत्री का हैलीपेड ग्राम मोमिनगंज होने एवं वहां से ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज तक सड़क मार्ग से जाना प्रस्तावित है। जिससे शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से आवागमन प्रभावित होगा।
कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखे जाने के लिए जिलाधिकारी शहरी क्षेत्र के 40 विद्यालयों में मंगलवार का अवकाश घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः शिवांशु गौतम हत्याकांड; पार्टी के बहाने बुलाया और ब्यॉयफ्रेंड संग मिलकर मार डाला, 20 घंटे लाश के साथ कमरे में बने रहे प्रेमी युगल
इन विद्यालयों में रहेगा अवकाश
जिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा, उनमें बेनहर पब्लिक स्कूल, बेनहर किड्स, स्प्रिंगडेल डिग्री कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, जेएमबी डिग्री कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज, एसएन इंटर कालेज, कंपोजिट स्कूल पुलिस लाइन, प्राथमिक विद्यालय देशनगर, प्राथमिक विद्यालय कोहना, कंपोजिट विद्यालय पकडिया नौगवां, रानी अवंतीबाई जूनियर हाईस्कूल, संतराम सरस्वती शिशु मंदिर, मदर ग्रेस पब्लिक स्कूल, -प्राथमिक विद्यालय रेलवे कालोनी, डीपीएस पीलीभीत, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल।ये भी पढ़ेंः पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका, अगले आदेश तक जेल में भी रहेंगेस्प्रिंगडेल किड्स, लार्ड कृष्णा स्कूल, सेंट एलायसियस कालेज, पुष्प इंस्टीटयूट, ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज, लायन्स बाल विद्या मंदिर, अंगूरी देवी बालिका सरस्वती विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय, स्पर्श वर्ड स्कूल, कंपोजिट परिषदीय आदर्श, प्राथमिक विद्यालय दियूनी केसरपुर, कंपोजिट विद्याल काशीराम आवास कालोनी, -कंपोजिट विद्यालय डोरीलाल भीमसेन, जूनियर हाईस्कूल सुनगढ़ी, अवध पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय पकड़िया नौगवां, कंपोजिट विद्यालय गौहनियां, आर्य कन्या इंटर कालेज शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।