Move to Jagran APP

पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, बस चालक समेत 11 मरे

पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा बस चालक सहित नौ मरे

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 12:39 AM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 12:39 AM (IST)
पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, बस चालक समेत 11 मरे
पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, बस चालक समेत 11 मरे

पीलीभीत,जेएनएन: जिले में खुटार हाईवे 730 पर शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस की पिकअप गाड़ी से भिड़ंत हो गई। जिसमें रोडवेज बस चालक सहित 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 32 लोग घायल हो गए। जिनमें चार घायलों की नाजुक हालत होने पर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है। अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन बस चालक के लापरवाही से ड्राइविग करने की बात कही जा रही है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के आश्रितों को पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

पीलीभीत रोडवेज डिपो की अनुबंधित बस शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से पीलीभीत के लिए रवाना हुई थी। बस शनिवार को तड़के लगभग तीन बजे सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र गांव बारी बुझिया के निकट पहुंची, तभी सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों ही वाहन पलट गए। रोडवेज बस की छत के परखच्चे उड़ गए। बस और पिकअप में काफी देर तक लोग फंसे रहे। बस के परिचालक राजेश यादव ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सेहरामऊ उत्तरी थाना प्रभारी पुष्कर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश तथा सीओ पूरनपुर प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में जेसीबी मंगवाकर दोनों वाहनों को सीधा कराकर सवारियों को बाहर निकलवाया। घायलों को पहले पूरनपुर सीएची पर ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने रोडवेज बस के चालक सहित नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिला अस्पताल में तेरह घायलों को भर्ती किया गया है, जबकि ममूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इधर, जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने डाक्टरों को घायलों का बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया। शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने भी घायलों का हालचाल लिया है।

हादसे में मारे गए

1- शकील पुत्र रियासत निवासी मुहल्ला फारूख, पीलीभीत (रोडवेज बस चालक)

2- श्याम (12) पुत्र अरविद कुमार निवासी गोमतीनगर, लखनऊ

3- बाबादीन पुत्र उत्तम सिंह निवासी बंजरिया थाना नानपारा जिला बहराइच

4- कलावती पत्नी मोहन बहादुर, निवासी महानगर लखनऊ

5- मोहन बहादुर पुत्र नेत्र बहादुर निवासी महानगर, लखनऊ

6- दीपा विश्वास पत्नी ललित विश्वास निवासी मुहल्ला विजयनगर, आसाराम बापू रोड लखनऊ

7- संतोष पुत्र जगदीश निवासी मकदूमपुर, लखनऊ

8- विनोद कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी इटैवा मालिनपुर जिला बाराबंकी

(एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है)

हादसे में घायल (रोडवेज बस के)

1- रामकुमार पुत्र बुद्ध सेन निवासी शुगर फैक्ट्री कालोनी पीलीभीत

2- नसरीन खान पत्नी शाह फैसल निवासी मुहल्ला मेहंदीटोला, लखनऊ

3- नैना पुत्री मोहम्मद यासीन निवासी मुहल्ला मेहंदी टोला लखनऊ

4- अलीशा खान पुत्री शाह फैसल निवासी मेहंदी टोला लखनऊ

5- नूरी पत्नी मोहम्मद यासीन निवासी मेहंदीटोला लखनऊ

6. विवेक कुमार सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह, निवाती जैतीपुर कठार, प्रतापगंज

7- यसीन पुत्र शमशाद निवासी मेहंदीटोला लखनऊ

8- पल्लवी पत्नी तपोज निवासी अंबेडकरनगर लखनऊ

9- तपश विश्वास पुत्र ललित विश्वास निवासी अंबेडकरनगर लखनऊ

10.- आनंद पुत्र मोहन बहादुर, निवासी महानगर लखनऊ

11- शिवाकांत पुत्र राजेश कुमार निवासी मुहल्ला दशहरिया लखनऊ

12- दीपक पुत्र जगन्नाथ निवासी मटेरा लखनऊ

13- विजय लक्ष्मी पत्नी दीपक निवासी मटेरा लखनऊ

14- दीपिका पुत्री दीपक निवासी मटेरा लखनऊ

15- वैभव पुत्र दीपक निवासी मटेरा लखनऊ

16- कामिनी पत्नी शिवाकांत निवासी मुहल्ला दशहरिया लखनऊ

17- अनुराग पुत्र शिवाकांत निवासी मुहल्ला दशहरिया लखनऊ

18- राजेश यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव निवासी नौगवां पकड़िया, पीलीभीत (रोडवेज बस परिचालक)

19- अरविद कुमार पुत्र सदगुरु निवासी चिनहट लखनऊ

20. धर्मेंद्र पुत्र तेजू निवासी चिनहट लखनऊ

21- महंत पुत्र जेठ निवासी ढक्काचांट पूरनुपुर पीलीभीत

22- दिनेश पटेल पुत्र सुरेश पाल पटेल निवासी सरायबोझी जिला जौनपुर

23- शिवराम पुत्र धनीराम निवासी गूलरभोज अमरिया पीलीभीत

24- सदगुरु निवासी चिनहट लखनऊ

घायल (पिकअप गाड़ी में)

25- विजय प्रकाश पुत्र दयाल सिंह निवासी बंजरिया थाना नानपारा, जिला बहराइच

26- वीर सेन पुत्र झंडी सिंह निवासी बंजरिया थाना नानपारा, जिला बहराइच

27- महेश पुत्र भूदर निवासी बंजरिया थाना नानपारा, जिला बहराइच

28- विजय प्रताप पुत्र दयाल सिंह निवासी बंजरिया थाना नानपारा, जिला बहराइच

29- नंदू पुत्र नरेश निवासी बंजरिया थाना नानपारा, जिला बहराइच

30- संजय सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी बंजरिया थाना नानपारा, जिला बहराइच

31- सूरज पुत्र नैनराम निवासी असकोट जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड (पिकअप गाड़ी का चालक)

---वर्जन---

सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में खुटार हाईवे पर तड़के करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। टक्कर लगने के बाद रोडवेज की बस दाहिनी तरफ पलट गई। जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में रोडवेज बस की पिकअप से भिड़ंत हुई होगी। हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।जबकि 32 लोग घायल हो गए हैं। - जय प्रकाश, एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.