Move to Jagran APP

युवक ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

संस दादरी बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुरयाई गांव निवासी युवक ने पुलिस पर बिल्डर के दबाव में आकर जबरन फैसला लिखवाने का आरोप लगाया है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपना दर्द बयां किया है। वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करने की बात कही जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 10:16 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 10:16 PM (IST)
युवक ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द
युवक ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

संस, दादरी : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुरयाई गांव निवासी युवक ने पुलिस पर बिल्डर के दबाव में आकर जबरन फैसला लिखवाने का आरोप लगाया है। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपना दर्द बयां किया है। वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करने की बात कही जा रही है।

loksabha election banner

पीड़ित रवि कुमार का कहना है कि वह परिवार के साथ गांव के बाहर 418 मीटर जमीन पर मकान बनाकर रहते हैं। 11 जुलाई को उनके घर एक बिल्डर का कर्मचारी आया। उसने कहा कि यह जगह बिल्डर ने खरीद ली है, इसलिए इस जमीन को खाली कर दो। आरोप है कि जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपितों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट की। मारपीट में उनकी पत्नी के हाथ में चोट लगी है। पीडि़त ने 112, छपरौला चौकी में शिकायत दी, लेकिन दो दिन तक आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित छपरौला पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने धमकाकर भगा दिया। पीड़ित ने 15 जुलाई को बादलपुर कोतवाली पहुंचकर आत्मदाह करने की धमकी दी और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसे देखकर पुलिस व बिल्डर के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने पीडि़त को कोतवाली बुलाकर बिल्डर से समझौता करा दिया। बृहस्पतिवार को पीड़ित ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसमें पीड़ित ने आरोप लगाया कि 15 जुलाई को पुलिस ने बिल्डर के कर्मचारियों के सामने उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर जबरन लिखित में फैसला करा दिया। बादलपुर कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों के बीच रजामंदी से समझौता हुआ है। नया वीडियो जारी होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

विद्युत उपकरण जलकर राख

संस, रबूपुरा : कोतवाली क्षेत्र के गांव उटरावली में दर्जनभर घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों के विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। कई ग्रामीणों के घरों में लगी बैटरी धमाके के साथ फट गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में विद्युत लाइन जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। बुधवार रात लाइन में करंट आने से ग्रामीण सतवीर, सतीश, राजेंद्र के टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन, व पंखे और कूलर जल गए। विद्युत विभाग के जेई सत्येंद्र प्रताप का कहना है कि ट्रांसफार्मर की कमी के चलते हादसा हुआ है, जिसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। हरिओम सिंह बने बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष

संस, रबूपुरा : क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में बजरंग सेना ने संगठन का विस्तार करते हुए गांव रुस्तमपुर निवासी हरिओम सिंह को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे निभाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.