Move to Jagran APP

शहर में गंभीर श्रेणी की तरफ बढ़ रहा प्रदूषण

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा शहर में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी की तरफ बढ़ रहा ह

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 07:50 PM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 07:50 PM (IST)
शहर में गंभीर श्रेणी की तरफ बढ़ रहा प्रदूषण
शहर में गंभीर श्रेणी की तरफ बढ़ रहा प्रदूषण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहर में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी की तरफ बढ़ रहा है। शहर गैस चैंबर बनने के मुहाने पर खड़ा है। शनिवार को जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 365 दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को दोपहर बाद चार बजे यह बढ़कर 392 हो गया। श्रेणी बहुत खराब रही। सोमवार से लगातार एक्यूआइ में बढ़ोतरी जारी है।

loksabha election banner

रविवार सुबह से ही प्रदूषण का स्तर खराब से अधिक रहा। प्रदूषण निगरानी स्टेशन के आनलाइन संकेतक के मुताबिक, रविवार सुबह 9 बजे जहां एक्यूआइ 386 दर्ज किया गया। वहीं, इसमें दोपहर से ही इजाफा देखा गया। शाम होते-होते एक्यूआइ बढ़कर 392 हो गया। हालांकि, दिनभर धूप खिली रही. लेकिन प्रदूषण के स्तर में अधिक कमी नहीं देखी गई। नालेज पार्क-3 में एक्यूआइ 364 रहा। यहां स्थिति बहुत खराब श्रेणी में रही. यहां पीएम-2.5 363 और पीएम-10 349 रहा। नालेज पार्क-5 की बात करें, तो यहां एक्यूआइ 420 दर्ज किया गया। यहां की स्थिति गंभीर श्रेणी में रही। यहां पीएम-2.5 377 और पीएम-10 421 रहा।

--

एक सप्ताह के प्रदूषण का हाल

दिन एक्यूआइ श्रेणी

सोमवार 240 खराब

मंगलवार 232 खराब

बुधवार 301 बहुत खराब

बृहस्पतिवार 342 बहुत खराब

शुक्रवार 369 बहुत खराब

शनिवार 365 बहुत खराब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.