Move to Jagran APP

टाप-10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से नोएडा-ग्रेटर नोएडा बाहर

भले ही जिले में हवा गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में हो लेकिन नोएडा व ग्रेटर नोएडा देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों की सूची से बाहर हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Nov 2020 10:43 PM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2020 10:43 PM (IST)
टाप-10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से नोएडा-ग्रेटर नोएडा बाहर

जागरण संवाददाता, नोएडा :

loksabha election banner

भले ही जिले में हवा गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में हो, लेकिन नोएडा व ग्रेटर नोएडा देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों की सूची से बाहर हो गया है। ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत लागू प्रतिबंधों का अनुपालन कराने के लिए हो रही कार्रवाई का असर अब साफ दिख रहा है। दीवाली से पूर्व शहर का एक्यूआइ 400 के पार था, जो अब 250 से 300 के बीच है। कुछ दिन पहले ये 150 से भी कम हो गया था। हालांकि, हवा की दिशा बदलने के बाद फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी शुरू है। रविवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 273 व नोएडा का 268 दर्ज हुआ है।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को ग्रेटर नोएडा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में 14वें स्थान पर रहा। वहीं नोएडा इससे भी काफी नीचे पहुंच गया है। हालांकि शनिवार के मुकाबले रविवार को नोएडा का एक्यूआइ 35 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 47 अंक ज्यादा रहा है। दिनभर अच्छी धूप निकलने से जहां लोगों को बड़ी राहत मिली, वहीं शाम को धुंध बढ़ने से परेशानी भी हुई। यह सांस व अस्थमा रोगियों के लिए भी खतरे का कारण बन सकती है। इसके अलावा आंखों की रोशनी पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

प्रदूषण न सिर्फ सांस व आंख, बल्कि शरीर के कवच यानी त्वचा को भी प्रभावित करता है। इससे त्वचा कैंसर होने का भी खतरा है। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.रेनू अग्रवाल का कहना है कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग जरूरी है। ठंड में सांस रोगियों की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। प्रदूषण सांस की बीमारी को बढ़ाता है। ऐसे में कोरोना संक्रमित के लिए ये जानलेवा साबित हो सकता है। पिछले एक सप्ताह में वायु प्रदूषण की स्थिति

दिनांक एक्यूआइ स्थित

23 नवंबर 317 बहुत खराब

24 नवंबर 396 बहुत खराब

25 नवंबर 414 गंभीर

26 नवंबर 301 बहुत खराब

27 नवंबर 125 मध्यम

28 नवंबर 233 खराब

29 नवंबर 268 खराब

शनिवार को प्रदूषक तत्वों की स्थिति :

प्रदूषक तत्व औसत न्यूनतम अधिकतम

पीएम-2.5 283 125 350

पीएम-10 217 151 341

नाइट्रोजन डाइ-आइक्साइड (एनओ-2) 35 21 48

कार्बन मोनोआक्साइड (सीओ) 24 15 96

ओजोन 33 1 60


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.