Move to Jagran APP

नोएडा में ट्रैक्टर- ट्रॉली में सफर करने सावधान, होगा 10 हजार का चालान, लाइसेंस भी हो सकते हैं रद्द

दादरी जेवर दनकौर में अब भी बड़ी संख्या में कामगार सिटी बसों के न चलने पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेते हैं। मूर्ति विसर्जन के दौरान तो शहर में बड़ी संख्या में लोग डीसीएम पिकअप ट्रैक्टर ट्राली से आते दिखाई देते हैं।

By MOHD BilalEdited By: Prateek KumarPublished: Mon, 03 Oct 2022 07:38 PM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 07:38 PM (IST)
नोएडा में ट्रैक्टर- ट्रॉली में सफर करने सावधान, होगा 10 हजार का चालान, लाइसेंस भी हो सकते हैं रद्द
- यात्रियों का ढोना वाहन मालिकों और चालकों को पड़ेगा मंहगा

नोएडा, जागरण संवाददाता। मालवाहक वाहनों में अब यात्रियों काे ले जाना वाहन मालिक और चालक को मंहगा पड़ेगा। कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने की घटना से सबक लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस 10 दिवसीय सघन जांच चलाएगी। ट्रैक्टर ट्राली, डीसीएम, पिकअप, डंपर, ट्रक इत्यादि का सवारियां बैठाने के रूप में इस्तेमाल करने पर 10 हजार रुपये का चालान किया जाएगा। अगर कोई चालक तीन बार से अधिक नियम का उल्लंघन करता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा।

loksabha election banner

लाइसेंस भी हो सकता है रद्द

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि लोग ट्रैक्टर ट्राली या अन्य किसी मालवाहक वाहन पर यात्रा न करें। यदि कोई चालक बिना परमिट मालवाहक वाहन पर लोगों को सवारी के रूप में बिठाता है तो वाहन का 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। ऐसे चालकों का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। मालवाहन पर सिर्फ माल ढोने में प्रयोग किया जाना चाहिए। इस पर कोई भी यात्री ले जाता है तो वह गलत है। लोगों से अपील है कि मालवाहक वाहन पर यात्रा न करें।

देहात क्षेत्र में हो नियमों का उल्लंघन

दादरी, जेवर, दनकौर में अब भी बड़ी संख्या में कामगार सिटी बसों के न चलने पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेते हैं। मूर्ति विसर्जन के दौरान तो शहर में बड़ी संख्या में लोग कालिंदी कुंज, डीएनडी यमुना पुल के पास डीसीएम, पिकअप, ट्रैक्टर ट्राली से आते दिखाई देते हैं। जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है।

चार में एक लाख से अधिक का चालान

बता दें कि शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट (आइटीएमएस) के तहत शहर के 70 से अधिक चौराहों पर लगे एक हजार से अधिक कैमरे से बीते चार माह में एक लाख से ज्यादा वाहन के चालान कटे हैं।

अगस्त में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई

नो पार्किंग-8112

बिना प्रदूषण-362

बिना बीमा-587

बिना डीएल-1440

ओवर स्पीड-1765

बिना हेलमेट-16018

बिना सीट बेल्ट-3069

तीन सवारी-879

मोबाइल फोन पर बात-294

विपरीत दिशा-5631

रेट लाइट जंप-2216

काली फिल्म-129

शराब पीकर वाहन चलाना-16

बिना नंबर और दोषपूर्ण नंबर प्लेट-1215

हूटर-सायरन का प्रयोग-386

खतरनाक तरीके से वाहन चलाना-14

अन्य नियमों का उल्लंघन-1242

चालान का योग-43375

चालान की धनराशि-3470500

वाहन, चालान किए गए वाहनों की संख्या, सीज किए गए वाहनों की संख्या

बस, ट्रक - 845, 89

कार - 20143, 113

आटो - 319, 259

ई-रिक्शा - 63, 35

दोपहिया -22005, 175

जुगाड़ वाहन - 00, तीन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.