नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क: राहुल गांधी ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश में 'अधर्म' में लिप्त होने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग बताया है।
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सामाजिक संगठनो के सदस्यों के साथ मीटिंग के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग बताया। राहुल के इस बयान के बाद एक बार फिर यूपी की राजनीति गरमा गई है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने राहुल गांधी से बयान वापस लेने की अपील की है। केशव मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह निंदनीय है।