नोएडा में रिटायर्ड IAS के घर से 15 लाख की नकदी और आभूषण चोरी करने वाला गिरफ्तार, घर में करता था सहायक का काम
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-128 स्थित जेपी विशटाउन सोसायटी में रहने वाले रिटायर्ड आइएएस ऑफिसर के घर से 15 लाख रुपये की नकदी और जेवर चोरी कर फरार हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आभूषण को बेचने के बाद आरोपित जमीन खरीदने की वाला था।