Move to Jagran APP

Noida Containment Zones List: नोएडा में 83 से बढ़कर 134 हुए कंटेनमेंट जोन, देखें पूरी लिस्ट

Noida Containment Zones List कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 से बढ़ाकर 134 हो गई है। इसमें कैटेगरी-1 में 84 व कैटेगरी-2 में 50 क्षेत्र शामिल है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 04 Jun 2020 10:51 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jun 2020 10:51 PM (IST)
Noida Containment Zones List: नोएडा में 83 से बढ़कर 134 हुए कंटेनमेंट जोन, देखें पूरी लिस्ट
Noida Containment Zones List: नोएडा में 83 से बढ़कर 134 हुए कंटेनमेंट जोन, देखें पूरी लिस्ट

नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या के साथ ही जिले में कंटेनमेंट की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 से बढ़ाकर 134 हो गई है। इसमें कैटेगरी-1 में 84 व कैटेगरी-2 में 50 क्षेत्र शामिल है।

loksabha election banner

कैटेगरी-1 में ऐसे इलाके या मोहल्ले शामिल हैं, जहां 250 मीटर इलाके के भीतर एक पॉजिटिव मरीज मिला है जबकि कैटेगरी-2 में ऐसे एरिया को शामिल किया जाएगा, जहां 500 मीटर एरिया के भीतर एक से ज्यादा कोरोना मरीज हैं।

कैटेगरी-1 में शामिल क्षेत्र

गांव सुत्याना गली नंबर-1, काली चरण मंदिर कासना ग्रेनो, गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू-2 गौड़ सिटी ग्रेनो, श्रमिक कुंज सेक्टर-100 नोएडा, टॉवर-11 पूर्वांचल रॉयल पार्क सेक्टर-137 नोएडा, टॉवर टी1 पंचशील हाइनीश प्लाट-8 सेक्टर-1 ग्रेनो, ए ब्लॉक समृद्धि ग्रांड एवेन्यू ग्रेनो वेस्ट, ए ब्लॉक हिम सागर अपार्टमेंट पाकेट-4 ग्रेनो, टावर टी-निराला एस्टेट नियर पतवाड़ी गांव ग्रेनो वेस्ट, जी ब्लॉक एस सिटी ग्रेनो, ओमीक्रॉन-1 एचआइजी अपार्टमेंट प्लाट नंबर-18 ग्रेेनो, बी ब्लाक कल्याण कुंज बरौला सेक्टर-49 नोएडा, सी टावर जलवायु टावर सेक्टर-47 नोएडा, गांव फलैंदा ग्रेनो, किला कालोनी जेवर, छैलस दादरी नियर सिंडीकेट बैंक, बी टावर बीएसजीसी सुपर्ब सेक्टर-110 नोएडा, हबीबपुर सुत्याना नियर केशराम इंटर कालेज ग्रेनो, टावर के आम्रपाली सिलीकान सिटी सेक्टर-76 नोएडा, गांव भोदा, सेक्टक-81 नोएडा, गौर सिटी-2 एवेन्यू, ग्रेनो, ए ब्लाक धवलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर-11, ए-1 पंचशील ग्रीन नोएडा एक्सटेंशन, बी ब्लाक कार्तिंक कुंज सेक्टर-44 नोएडा, कुमारो का मोहल्ला गांव कानारसी, दनकौर, बड़ा बाजार गांव बिलासपुर, ग्रेनो, सिनियर सिटीजन कालोनी पाकेट-2 पीएच-22 ग्रेनो, ईएसआइ कालोनी सेक्टर-56 नोएडा, सेक्टर-52 सी सुपरटेक केपटाउन नोएडा सेक्टर-74, बी ब्लाक सेक्टर-105 नोएडा, टावर-एफ अजनारा होम्स, ग्रेनो, मार्बल होम सेक्टर-61, के आम्रपाली सिलीकान सेक्टर-76, हलेविया होम ग्रेनो वेस्ट, गांव रामपुर बांगर जेवर, एटीएस ग्रीन-2 सेक्टर-50 टावर नंबर-4, बी आशियाना होम-2 सेक्टर-70 नोएडा, ईएसआइसी कालोनी सेक्टर-56, सेक्टर-52 सी ब्लाक नोएडा, सी ब्लाक नियर ईएसआइसी सेक्टर-22 नोएडा, चिल्ली पोस्ट खासी जेवर, सेक्टर-92 बी ब्लाक नोएडा, स्वास्थ्य विहार ग्रेनो, सेक्टर-11 नोएडा नियर मेट्रो अस्पताल नोएडा, बी एंंड डी टावर अरिहंत अंबर सेक्टर-1 ग्रेनो, ब्लाक डब्ल्यू सेक्टर-12 नोएडा, टावर आलियंदिया ई ग्रांड ओमेक्स सेक्टर-93 नोएडा, पर्थला चौक सेक्टर-112 नोएडा, जेड ब्लाक सेक्टर-12 नोएडा, बी सेक्टर- एक्स यूआई ग्रेनो, सी एंड डी ब्लाक सेक्टर-36 नोएडा, सूरजबंद गील बाग बालन दादरी, के रायल गार्डेन एस्टेट सेक्टर-61 नोएडा, विकास एंकलेव युसुफपुर चाक शाहबेरी ग्रेनो, बी एस्पायर टेक जोन, सेक्टर-55 सी ब्लाक नोएडा, लिंकन सी सेक्टर-94-बी नोएडा, सेक्टर-14ए नोएडा, सदरपुर गली नंबर-43 सेक्टर-45 नोएडा, नया गांव गली नंबर चार सेक्टर-87 नोएडा, टावर-बी-4 इकोविलेज-2 सुपरटेक नोएडा एक्सटेंशन ग्रेनो, डी ब्लाक सेक्टर-55 नोएडा, ई ब्लाक अपेक्स एथेना सेक्टर-75 नोएडा, एम ब्लाक सेक्टर-25 नोएडा, बी ब्लाक सेक्टर-53 नोएडा, नयाबांस सेक्टर-15 नोएडा, टावर-9 कैसनॉस जेपी सेक्टर-134 नोएडा, बी सेक्टर-5 नोएडा, सेक्टर-53 बी ब्लाक, ए- सेक्टर-56 नोएडा, के अरिहंत गार्डेन सेक्टर-1 ग्रेनो, सेक्टर-19 सी ब्लाक नोएडा, एल आम्रपाली सफायर सेक्टर-45 नोएडा, प्लाट नंबर-बी शिव एंक्लेव गांव कुलेसरा, टावर-बी सुंदर अपार्टमेंट रवि एंक्लेव सेक्टर-78 नोएडा, सी रजत विहार सेक्टर-62 नोएडा, डी सेक्टर-50 नोएडा, बी ग्रांड अजनारा हेरिटेज सेक्टर-74 नोएडा, ई ब्लाक सेक्टर-55 नोएडा, गैलेक्सी वीदा टेक जोन, बी ब्लाक सेक्टर-55 नोएडा, ए ब्लाक सेक्टर-46 नोएडा, सेक्टर-40 नोएडा शामिल है।

कैटेगरी- 2 में शामिल क्षेत्र

ए ब्लाक सेक्टर-19 नोएडा, जेड ब्लाक पुस्ता मार्केट वाली गली चक्का धाम कालोनी गांव कुलेसरा ग्रेनो, गांव सूरजपुर कलेक्ट्रेट ग्रेनो, सी एचआइ एडब्ल्यूएचओ ग्रेनो, सनसाइन हीलियस-डी सेक्टर-78, नोएडा, एमपी-3 एल्डिको अंमतरा सोसायटी सेक्टर-119, फेज-3 थाना सेक्टर-71 नोएडा, बीटा-1 ग्रेनो, सेक्टर-30 नोएडा बी ब्लाक, ई ब्लाक सेक्टर-22 नोएडा, क्यू ब्लाक सेक्टर-21 जलवायु विहार नोएडा, आशियाना होम्स पीएच-2 सेक्टर-70 नोएडा, लाॉजिक्स ब्लासम टाउन एल-143 नोएडा, सरिया मार्केट नियर पुलिस स्टेशन भंगेल नोएडा, अंसल प्लाजा गांव तुगलपुर ग्रेनो, ए ब्लाक आम्रपाली सफायर सेक्टर-48 ग्रेनो, गांव पियावली ताजपुर हनुमान मंदिर दादरी, सेक्टर-10 नोएडा जे ब्लाक, सेक्टर-9 नियर नोएडा बैंक, नियर फिश मार्केट निठारी सेक्टर-31 नोएडा, गांव मलकपुर, ग्रेनो, हरौला सेक्टर-5, नोएडा, ई ब्लॉक सेक्टर-27, नोएडा, मुख्य गेट गांव सलारपुर नोएडा, डी ब्लॉक सेक्टर-56 नोएडा, गांव छलैरा गली-3 सेक्टर-44 नोएडा, गांव झुंडपुरा सेक्टर-11 नोएडा, होशियारपुर सेक्टर-51 नोएडा चौपाल के पास, सी गोल्फ सिटी सेक्टर-75 नोएडा, बी ब्लाक सेक्टर-51 नोएडा, सेक्टर-19 बी ब्लाक नोएडा, साईं उपवन गांव हैबतपुर नोएडा टावर सी एंड डी, शिवराम स्कूल छिजारसी सेक्टर-63 नोएडा, नियर सरकारी स्कूल बिसाहड़ा ग्रेनो, गली 43 गांव सदरपुर सेक्टर-45 नोएडा, ए आइसटी एवेन्यू गौर सिटी सेक्टर-4 ग्रेनो, एक्सयू-3 बी ब्लाक ग्रेनो, ए- ब्लाक यामहा बिहार सेक्टर-49 नोएडा, जलवायु विहार सेक्टर-21 नोएडा, सुपर डीलक्स फ्लैट सेक्टर-15ए नोएडा, डब्ल्यू एंड ओ ब्लाक सेक्टर-12 नोएडा, भेल कालोनी सेक्टर-17 ग्रेनो, मानस अस्पताल के करीब गांव गिझौड़ सेक्टर-53, लेन-2 गांव मामूरा सेक्टर-66 नोएडा, गुज्जर कालोनी गांव कासना, सेक्टर-8 नोएडा बांस बल्ली मार्केट, शियाराम बिल्डिंग गांव नगला चरणदास फेज-2 नोएडा, यादव होम बीरपाल कालोनी के पास सर्फाबाद सेक्टर-73 नोएडा, सी ब्लाक इकोविलेज-1 सुपरटेक ग्रेनो, टावर बी साया जियोन गौर सिटी-1 सेक्टर-4 ग्रेनो शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.