Noida: पत्नी को जहां दफनाया, वहां कई बार खाया खाना; 10वीं फेल ने दृश्यम देखकर परिवार संग लिखी हत्या की पटकथा

Noida Murder News भाभी से अवैध संबंध को परवान चढ़ाने के लिए जोगिंदर उर्फ लाला ने पत्नी की हत्या गला दबाकर की। पत्नी को जहां दफनाया वहां 23 दिन में आठ बार जाकर खाना खाया। पुलिस ने आरोपी परिवार को गिरफ्तार कर लिया है।