नोएडा, जागरण संवाददाता। सूरजपुर-दादरी मेन रोड पर चार युवकों ने जमकर गुंडई। रोडरेज में चार युवकों ने मिलकर एक को पीटा। उसको जमीन पर गिराकर लात घूंसो से पीटा गया। पत्थर मारा गया। गुंडई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद दुकानदारों से संपर्क कर युवकों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है जल्द ही युवकों की पहचान कर ली जाएगी।

सूरजपुर कस्बे की मार्केट में दादरी की तरफ जाने वाली मेन रोड पर रविवार शाम पांच बजे के करीब दो बाइक आपस में टकरा गई। एक पक्ष के चार युवकों ने मिलकर दूसरे पक्ष के युवक को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने के बजाय वीडियो बनाना उचित समझा।

दस सेकेंड के वीडियो में चार युवक मिलकर एक युवक को जमीन पर गिराकर पीट रहे है। मारपीट होने के बाद पीड़ित व आरोपित दोनों पक्ष मौके से चला गया। किसी पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि राह चलते बाइक चालकों में कहासुनी व हाथापाई हुई थी। आसपास उपस्थित लोगों व दुकानदारों से पूछताछ कर पहचान का प्रयास किया गया तो कोई पहचान नहीं हो सकी। पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Edited By: Geetarjun